T20 World Cup 2022: टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) शुरू होने में अब सिर्फ 8 दिन बाकी हैं. 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की जगह को लेकर चिंतित है. गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के चलते टीम इंडिया से बाहर हो चुके हैं. बुमराह से पहले एशिया कप 2022 में टीम को रविंद्र जड़ेजा के रूप में बड़ा झटका लगा था.
जड़ेजा घुटने की चोट के चलते टीम से बाहर हुए थे. दोनों ही खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टीम को टी20 वर्ल्ड कप मे दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने पर टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इन दोनों की गैरमौजदगी में टीम को नए चैंपियन खिलाड़ी मिलेंगे.
बुमराह की चोट दूसरे लिए मौका
रवि शास्त्री ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “बुमराह और जड़ेजा टी20 वर्ल्ड कप में नहीं होंगे. दोनों की गैरमौजूदगी टीम को प्रभावित करेगी. लेकिन इसका एक अच्छा असर भी होगा, हमारे पास नए चैंपियन तलाश करने का मौका होगा. बुमराह की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है. इन दिनों बहुत अधिक क्रिकेट खेला जा रहा है, जिससे खिलाड़ी चोटिल हो रहे हैं. बुमराह की यह चोट दूसरे के लिए मौका बन सकती है. चोट के मामले में आप कुछ नहीं कर सकते हैं.”
बता दें कि जसप्रीत बुमराह की जगह अभी टीम में किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है. मोहम्मद शमी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बुमराह की जगह टीम में रिप्लेस किया जा सकता है. इस बात को लेकर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी संकेत दिए थे. शमी को लेकर भी रवि शास्त्री ने बात की.
शमी हैं अनुभवी गेंदबाज़
रवि शास्त्री ने मोहम्मद शमी के बारे में बात करते हुए कहा, “शमी को ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में गेंदबाज़ी कराने का काफी अनुभव है. बीते छह सालों में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के कई दौरे किए हैं और इनमें मोहम्मद शमी टीम का हिस्सा रहे हैं. शमी का अनुभव मायने रखता है. मुझे लग रहा कि हमारी टीम काफी अच्छी है. अगर आप सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब होते हैं तो कोई भी टीम चैंपियन बन सकती है. टीम की शुरुआत अच्छी हो इस बात पर ज़्यादा ध्यान देना है.
ये भी पढ़ें: