Shane Watson On KL Rahul: टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) करीब आ गया है. लेकिन टीम इंडिया की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. कभी बल्लेबाज़ अनफिट, तो कभी गेंदबाज़ अनफिट. टीम इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के नाम का बड़ा झटका लगा चुका है.
बुमराह चोट के चलते इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया कि अगर केएल राहुल इस तरह से बल्लेबाज़ी करेंगे तो किसी भी गेंदबाज़ को परेशानी में डाल देंगे.
इंजरी के बाद वापसी करने वाले केएल राहुल (KL Rahul) कुछ अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन उनमें वो लय नहीं दिखाई दी. महत्वपूर्ण मैचों में वो अक्सर फ्लॉप ही दिखाई दिए और इन दिनों उनका स्ट्राइक रेट बड़ी दिक्कत बना हुआ है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच में केएल राहुल ने एक छोटे टोटल को डिफेंड करते हुए 56 गेंदों में 51* रन बनाए थे.
केएल राहुल (KL Rahul) के स्ट्राइक रेट के बारे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) ने बताया कि उन्हें अपने खेल को आक्रम रूप प्रदान करना चाहिए. वॉटसन ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, “केएल राहुल मेरे फेवरेट बल्लेबाज़ हैं. केएल राहुल को खेलते हुए देखना मुझे बेहद पसंद है. मेरे हिसाब से केएल राहुल अपना बेस्ट जब दे पाता हैं, जब वो आक्रम रूप अपना कर बल्लेबाज़ी करते हैं. वह खेल को तो आगे बढ़ाता हैं, लेकिन उस पर नियंत्रण करने की कोशिश नहीं करते हैं.
इस बारे में शेन वॉटसन ने आगे बात करते हुए कहा, “मैं उसको बल्लेबाज़ी करते हुए देखना जब ज़्यादा पसंद करता हूं, जब वो इस रवैये से खेलता है कि उसके पास खोने को कुछ नहीं है. ऐसे खेलते हुए वो बिना ज़्यादा जोखिम उठाए आराम से 180 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकता है. अगर वो इस रवैये से खेलेगा तो गेंदबाज़ परेशानी में पड़ जाएंगे.
शेन वॉटसन ने जसप्रीत बुमराह की इंजरी को देखते हुए टीम इंडिया के पेस अटैक के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि बुमराह की जगह टीम में मोहम्मद सिराज को शामिल किया जा सकता है. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “भारत के पास ऑस्ट्रेलियाई परिस्थिति में बल्लेबाज़ी करने के लिए अच्छे बल्लेबाज़ हैं, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ी सवालों के घेरे में है.
वॉटसन ने आगे बात करते हुए कहा, “भारतीय टीम के स्पिनर अक्षर पटेल और अक्षर पटेल दुनिया में किसी भी परिस्थिति में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. लेकिन क्या बुमराह की गैरमौजूदगी में तेज़ गेंदबाज़ आखिरी के ओवरों में गेंदबाज़ी कर पाएंगे? विपक्षी टीम भारतीय टीम की इस कमज़ोरी का फायदा ज़रूर उठाएंगी.”
बुमराह की जगह टीम में ऐसा कोई गेंदबाज़ चाहिए, जो 140 किमी की रफ्तार से गेंदबाज़ी कर पाए. इस बारे में उन्होंने कहा, “भारतीय टीम के पास तेज़ रफ्तार गेंदबाज़ न होना वाकई एक चिंता का विषय है. अगर बुमराह नहीं आ पाते हैं तो मोहम्मद सिराज उनकी जगह अच्छे विकल्प हैं.”
ये भी पढ़ें: