T20 World Cup 2024 से पहले Jofra Archer ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर बरपाया कहर, वीडियो आया सामने
T20 World Cup 2024: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वापसी कर रहे हैं. जोफ्रा वर्ल्ड कप से पहले बारबाडोस में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसका वीडियो सामने आया है.
![T20 World Cup 2024 से पहले Jofra Archer ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर बरपाया कहर, वीडियो आया सामने Before T20 World cup 2024 Jofra Archer Playing Club Cricket in Barbados VIDEO england full squad T20 World Cup 2024 से पहले Jofra Archer ने वेस्टइंडीज की सरजमीं पर बरपाया कहर, वीडियो आया सामने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/06/e421c05fa534020188ff7bf23c1c47ec1714982099307854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jofra Archer T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी में सभी टीमें और खिलाड़ी जमकर मेहनत कर रहे हैं. अब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का वीडियो सामने आया है. आपको बता दें कि जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारी के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे हैं. आर्चर वहां बारबाडोस में क्लब क्रिकेट खेल रहे हैं. वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि आर्चर वहां की कंडीशंस को अच्छे से समझ सकें.
क्या है जोफ्रा आर्चर के उस वीडियो में?
आर्चर का क्लब क्रिकेट का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों पर कहर बरपाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में आर्चर को तेज गति से गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है, जिसके आगे बल्लेबाज बेबस नजर आते हैं. एक बल्लेबाज को समझ ही नहीं आया कि उसके साथ क्या हुआ और गेंद उसके बल्ले को छेदते हुए विकेट ले उड़ी.
Jofra Archer Playing Club Cricket Today in Barbados 😳🔥
— Nikhil Uttamchandani (@NikUttam) May 4, 2024
He finished with 3-16 and 54* (20) pic.twitter.com/2mTFvMvwuS
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और बल्लेबाजों को डरा रहा है. आर्चर ने इस मैच में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने न सिर्फ अपनी गेंदबाजी से नहीं बल्कि अपने बल्ले से भी कहर बरपाया. इस मैच में उन्होंने महज 20 गेंदों में 54 रन बनाए.
Jofra turning up in a Barbados local match, weeks ahead of the T20 World Cup 😳 pic.twitter.com/2tT9lA6w7B
— England's Barmy Army 🏴🎺 (@TheBarmyArmy) May 5, 2024
चोट के बाद मैदान पर वापसी
गौरतलब है कि आर्चर चोट के कारण करीब एक साल तक टीम से बाहर रहे थे. इस वजह से उन्हें 2023 वनडे वर्ल्ड कप से भी चूकना पड़ा. अब वह चोट के बाद सीधे टी20 वर्ल्ड कप में वापसी करेंगे.
आर्चर की वापसी से इंग्लैंड की टीम मजबूत होगी. 2022 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम की 2023 वनडे वर्ल्ड कप में बेहद खराब स्थिति में रही थी. अफगानिस्तान के खिलाफ भी टीम को हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में गेंदबाजों की इंजरी एक बड़ी समस्या बनी रही.
टी20 विश्व कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जोनाथन बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम कुरेन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड
यह भी पढ़ें: IPL 2024: टी नटराजन हुए Pat Cummins के दीवाने, बताया क्यों SRH कप्तान से है हुआ खास लगाव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)