Pakistani Players Private Dinner 25 Dollar: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत से पहले ही, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम एक बार फिर विवादों में घिर गई है. इस बार मामला कुछ अजीब है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तानी टीम या मैनेजमेंट ने न्यूयॉर्क के एक रेस्टोरेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ एक 'मीट एंड ग्रीट' कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शामिल होने के लिए 25 डॉलर का शुल्क रखा गया था.


भड़के पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रशीद लतीफ
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रशीद लतीफ इस खबर से बिलकुल खुश नहीं हैं. उन्होंने एक टीवी शो में टीम और मैनेजमेंट की जमकर आलोचना की. इस शो को कमरान मुजफ्फर ने होस्ट किया, जिसमें पाकिस्तानी टेलीविजन व्यक्तित्व, क्रिकेट संवाददाता और लेखक नौमान नियाज भी शामिल थे. नियाज भी इस कार्यक्रम से नाराज दिखे और उन्होंने भी पाकिस्तानी क्रिकेटरों को ऐसे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए फटकार लगाई.


रशीद लतीफ ने कहा- "आधिकारिक डिनर होते हैं, लेकिन यह एक प्राइवेट डिनर है. यह कौन कर सकता है? यह भयानक है. इसका मतलब है कि आप 25 डॉलर में हमारे खिलाड़ियों से मिले. भगवान न करे, अगर कोई गड़बड़ी होती तो लोग कहते कि लड़के पैसे कमा रहे हैं."






अभियान की शुरुआत से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का गलत व्यवहार
उन्होंने आगे कहा- "लोग मुझे बताते हैं कि जो कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों को बुलाता है, वे बस पूछते हैं- 'आप कितना पैसा देंगे?' यह आम हो गया है. हमारे समय में चीजें अलग थीं. हमारे पास 2-3 डिनर होते थे लेकिन वे ऑफिशियल होते थे. लेकिन यह हाइलाइट किया गया है क्योंकि यह वर्ल्ड कप है. इसलिए खिलाड़ियों को सावधान रहना चाहिए. 25 डॉलर की राशि का इस तरह खुलेआम इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए."


रशीद लतीफ ने आगे कहा- "आप 2-3 डिनर में जाते हैं. आप चैरिटी डिनर और फंड जुटाने के कार्यक्रमों में जा सकते हैं, लेकिन यह न तो फंड रेजिंग का है और न ही चैरिटी डिनर. यह पाकिस्तान और पाकिस्तानी क्रिकेट के नाम से जुड़े एक निजी कार्यक्रम है. ऐसी गलती मत करो."


यह भी पढ़ें:
T20 World Cup 2024: पाकिस्तानी खेमे में घमासान, वर्ल्ड कप के बीच बाबर आज़म की कप्तानी पर आपस में ही भिड़े खिलाड़ी!