T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका अभी तक टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपराजित रही है. एडन मार्करम (Aiden Markram) की कप्तानी में अफ्रीका ने सुपर-8 के आखिरी मैच में मेजबान वेस्टइंडीज (West Indies) को 3 विकेट से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया है. मगर इस टीम को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैचों में हारने की आदत सी है, जिसके कारण उन्हें चोकर्स कहा जाता है. अब 2024 के वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत अफगानिस्तान से होगी, जो खुद पहली बार किसी ICC टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचा है. इस नॉकआउट मुकाबले से पूर्व आइए जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका आज तक कितनी बार वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारा है.


7 बार सेमीफाइनल में पहुंचा है दक्षिण अफ्रीका


वनडे और टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में आज तक दक्षिण अफ्रीका कुल 7 बार सेमीफाइनल में पहुंचा है. अब तक अफ्रीका 5 बार वनडे और 2 बार टी20 विश्व कप के टॉप-4 में पहुंचा है, लेकिन खिताब तो दूर, हर बार उसे फाइनल तक खेलना नसीब नहीं हुआ है. अफ्रीका पहली बार 1992 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा था, जहां उसे इंग्लैंड के खिलाफ 19 रनों से हार झेलनी पड़ी. 1999 में यह टीम फाइनल में जाने के सबसे करीब आई क्योंकि उसका ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल मैच टाई हो गया था. किस्मत ही साथ ना दे तो क्या करें, इसलिए सुपर-6 की टेबल में ऊपर रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गया था.


1992 और 1999 के अलावा दक्षिण अफ्रीका 2007 और 2015 वनडे वर्ल्ड कप के भी सेमीफाइनल में आकर हार गया था. एकदिवसीय वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अफ्रीका आखिरी बार 2023 में पहुंचा. इस बार भी टीम की किस्मत खराब निकली क्योंकि उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों 3 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी.


2 बार खेला है टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल


दक्षिण अफ्रीका पहली बार 2009 में किसी टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा था. उस नॉकआउट मैच में जैक्स कैलिस, हर्शल गिब्स, मार्क बाउचर और डेल स्टेन जैसे नामी खिलाड़ी भी अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ जीत नहीं दिला पाए थे. उसके बाद 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका की भिड़ंत भारत से हुई, लेकिन इस बार भी उसे 6 विकेट से हार नसीब हुई.


दक्षिण अफ्रीका के वर्ल्ड कप में सभी सेमीफाइनल


- 1992 ODI विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ 19 रन से हार


-1999 ODI विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच टाई (सुपर-6 की टेबल में ऊपर रहने के कारण ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंचा)


-2007 ODI विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार


-2009 टी20 विश्व कप: पाकिस्तान के खिलाफ 7 रन से हार


-2014 टी20 विश्व कप: भारत के खिलाफ 6 विकेट से हार


-2015 ODI विश्व कप: न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेट से हार


-2023 ODI विश्व कप: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 विकेट से हार


यह भी पढ़ें:


अफगानिस्तान क्रिकेट: भारत ने सींचा, तालिबान है फैन; अब सेमीफाइनल में पहुंचकर टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास