T20 World Cup Promo: टीम इंडिया इन दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ में टीम इंडिया फिलहाल 1-0 से आगे है. सीरीज़ का दूसरा मैच आज 2 अक्टूबर को ही खेला जाएगा. टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया यह अपनी आखिरी टी20 सीरीज़ खेल रही है.
इसके बाद टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेलना है. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया इस अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. टी20 विश्व कप से पहले एक प्रोमो (Promo) वीडियो रिलीज़ किया गया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. आइए जानते हैं क्या है ये प्रोमो.
‘दिल से रिक्वेस्ट है...’
इस प्रोमो वीडियो की शुरुआत एक छोटे से बच्चे के साथ होती है, जो कहता है, ‘हेल्लो टीम इंडिया मैं शर्मा जी का बेटा.’ ये छोटा लड़का आगे बताता है कि ये एक ऐसे शहर में रहता है, जिसका नाम ‘दर्दनापुर’ है. ये बच्चा आगे कहता है कि हमारे सिर्फ नाम में दर्द है, ज़िंदगी में नहीं. वीडियो में ऐसी कई चीज़ें दिखाई जाती हैं, जिसे अगर कोई आम इंसान करेगा तो इसे दर्द होगा.
यहा लोग किसी भी बात पर रोते नहीं हैं. वीडियो में आगे दिखाया गया है कि लोग टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते हैं. लेकिन पिछले साल टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ हारने के बाद यहां के लोग भी रोने लगते हैं. पिछले साल की हार देखने के बाद यही लड़का कहता है कि दिल से रिक्वेस्ट है, इस बार जीतकर भुला दो पिछली हार और खत्म करो इंतज़ार.
लोगों को नही भाया प्रोमो
इस बार के टी20 विश्व का प्रोमो फैंस को पसंद नहीं आ रहा है. इससे पहले का मशहूर प्रोमो ‘मौका, मौका’ लोगों को खूब भाया था. इस प्रोमो के नापसंद आने के बाद फैंस ने पिछले प्रोमो को याद किया. फैंस ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच 23 अक्टूबर को टी20 विश्व का मैच खेला जाएगा. पिछला बार के टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने इतिहास रचते हुए टीम इंडिया तो 10 विकटों से मात दी थी. इस बार टीम इंडिया कुछ दवाव में ज़रूर दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें :
Irani Cup 2022 के दौरान हादसा होने से टला, सिर पर बॉल लगने के बाद हॉस्पिटल पहुंचे मयंक अग्रवाल