T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रमीज़ राजा का बड़ा खुलासा- भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट करने के लिए बनाया था खास प्लान
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले रमीज़ राजा ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कैसे कप्तान बाबर आज़म के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट करने का प्लान बनाया था.
![T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रमीज़ राजा का बड़ा खुलासा- भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट करने के लिए बनाया था खास प्लान Before T20 World Cup PCB Chairman Ramiz Raja Opned About He made a Different Plan For Indian batsman With Captain Babar Azam T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप से पहले रमीज़ राजा का बड़ा खुलासा- भारतीय बल्लेबाज़ों को आउट करने के लिए बनाया था खास प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/23/bba13963a7070819177072df857cf8bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) करीब आ रहा है. टी20 विश्व कप से पहले एक दूसरे को लेकर (भारत और पाकिस्तान क्रिकेट टीम) काफी बयान बाज़ी की जा रही है. भारत-पाकिस्तान समेत कई पूर्व खिलाड़ी अपने-अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं. इसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा अव्वल नंबर पर हैं. उनकी ओर से लगातार कुछ न कुछ बयान आते ही जा रहे हैं. रमीज़ राजा ने अपने बयानों में इज़ाफा करते हुए एक और बड़ा खुलासा किया किया है.
भारतीय बल्लेबाज़ों के लिए था खास प्लान
उन्होंने बताया कि किस तरह पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजने की रणनीति बनाई थी. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैंने बाबर से पूछा कि रोहित शर्मा और बाकी भारतीय बल्लेबाज़ों के खिलाफ उसने क्या प्लान बनाया है? मैंने इस बारे में बाबर से कहा कि शाहीन अफरीदी को 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाज़ी कराने के लिए बोलिए. उन्हें इन-स्विंग फेंकने के लिए बोलो और शॉर्ट लेग पर एक खिलाड़ी तैनात कर दिजिए. इस योजना से आप भारतीय बल्लेबाज़ों का विकेट लेने में कामयाब होंगे.”
10 विकटो से जीती थी पाकिस्ताऩ
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ खेले गए मैच में 10 विकटों से जीत हासिल की थी. उस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी दोनों कमाल रही थी. टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि पाकिस्तान टीम, भारतीय टीम को हराने में कामयाब हुई थी. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अभी भी तक टीम इंडिया को कोई मैच नहीं हरा पाई है. इस बार फिर दोनों टीमें 23 अक्टूबर को मेलबर्न के ग्राउंड पर आमने सामने होंगी. दोनों के बीच होने वाले ये मैच काफी दिलचस्प होगा.
ये भी पढ़ें:
PKL 9: इस सीजन सबसे अधिक दाम में बिकने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, एक ने तो लीग में नहीं खेला है कोई मैच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)