Shoaib Akhtar on Pakistan Team: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की धूम चारो ओर मच रही है. आईसीसी (ICC) का ये इवेंट 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की सरज़मीं पर खेला जाएगा. सभी टीमें इसकी तैयारी में लगी हुई हैं. इन सब के बीच पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज़ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान टीम को बड़ी चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि अगर हम इस तरह का क्रिकेट खेलेंगे तो टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फर्स्ट राउंड में ही बाहर हो जाएंगे.


शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने एक वीडियो में इस बारे में बात की. उन्होंने बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर अच्छा नहीं है. साथ ही अगर टीम के ओपनर्स अच्छा परफॉर्म न करें तो टीम का मिडिल ऑर्डर बिल्कुल बिखर जाता है. अगर आप वर्ल्ड कप जीतना चहाते हैं तो यह वर्ल्ड कप में जाने और जीतने का तरीका नहीं है. जैसा कि मैं पहले ही कहे चुका हूं कि पाकिस्तान की यह टीम वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड में बाहर हो सकती है. इसलिए ही मैंने टीम के हेड कोच सकलैन मुशताक और बाकियों की आलोचना की थी, जिससे आप आपना मिडेल ऑर्डर बनाएं और बैटिंग ऑर्डर को एक क्रम में ला सकें.”



उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, “किसी तरह से वो सुन नहीं रहे हैं. उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप में वापसी करेगी. पाकिस्तान अच्छा नहीं कर रही है यह देखने काफी दुखद है. यह निराशाजनक है. जब पाकिस्तान हारती है तो मुझे अच्छा नहीं लगता है. अभी पाकिस्तान सख्त हालत में है. यहा से पाकिस्तान और टीम मैनेजमेंट के लिए चीज़ें आसान नहीं होंगी.”


टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ग्रुप-बी में हैं, जिसमें पाकिस्तान के साथ-साथ इंडिया, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और दो क्वालिफायर टीमें होंगी. पाकिस्तान टी20 विश्व कप में पहला मैच टीम इंडिया के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेगी.


ये भी पढ़ें:


PAK vs ENG: धीमी बल्लेबाजी करने वाले खुशदिल शाह के खिलाफ लाइव मैच में लगे शर्मनाक नारे, सामने आया वीडियो


Pakistan Cricket: ट्राई सीरीज के लिए न्यूजीलैंड रवाना हुई पाक टीम, ऐसा है पूरा शेड्यूल; जानें कब और कहां देखें मैच