PAK vs SL: फाइनल से पहले इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने वसीम अकरम से लिए टिप्स, सामने आया वीडियो
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा. इस खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी.
![PAK vs SL: फाइनल से पहले इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने वसीम अकरम से लिए टिप्स, सामने आया वीडियो Before the Asia Cup 2022 final match between Pakistan and Sri Lanka, former Pakistani fast bowler Wasim Akram gave bowling tips to Sri Lankan bowler Dilshan Madushanka PAK vs SL: फाइनल से पहले इस श्रीलंकाई गेंदबाज ने वसीम अकरम से लिए टिप्स, सामने आया वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/10/a9351336144973d42c626dd7986d3cdb1662807167694428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 का फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा. एशिया कप 2022 फाइनल मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने होगी. इससे पहले एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड के आखिरी मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इस तरह श्रीलंका ने सुपर-4 राउंड के अपने तीनों मैचों में जीत दर्ज की. वहीं, इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज वसीम अकरम श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मदुशंका को बॉलिंग टिप्स देते नजर आ रहे हैं.
वसीम अकरम ने दिलशान मदुशंका को दिया 'बॉलिंग टिप्स'
श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मदुशंका का पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वसीम अकरम के साथ यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. साथ ही श्रीलंका क्रिकेट के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया गया है. दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट टीम कोच क्रिस सिल्वरवुड ने पाकिस्तान-श्रीलंका मैच के बाद वसीम अकरम से कुछ वक्त देने का अनुरोध किया था. जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने श्रीलंकाई गेंदबाज दिलशान मदुशंका के साथ तकरीबन 30 मिनट वक्त बिताया.
🎥 Words of wisdom from @wasimakramlive for young Dilshan Madushanka. 😍#RoaringForGlory pic.twitter.com/3TdDq5jaBj
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 10, 2022
यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और स्ट्रीमिंग
एशिया कप 2022 का फाइनल मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच 11 सिंतबर को खेला जाएगा. भारतीय फैंस एशिया कप 2022 फाइनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. वहीं, डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देखा जा सकता है. एशिया कप 2022 का फाइनल मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान, श्रीलंका के अलावा भारत और अफगानिस्तान की टीम एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में पहुंची थी, लेकिन भारत और अफगानिस्तान की टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही.
एशिया कप 2022 फाइनल के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम-
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, हसन अली
एशिया कप 2022 फाइनल के लिए श्रीलंका की संभावित टीम-
पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, दनुष्का गुणथिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका
ये भी पढ़ें-
Sachin Tendulkar से 29 शतक पीछे हैं विराट, रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पूर्व पाक क्रिकेटर से मिली खास सलाह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)