मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने कहा है कि वह और रविचंद्रन अश्विन अलग तरह के गेंदबाज हैं और उनके बीच तुलना नहीं की जानी चाहिये. लियोन ने शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘ अश्विन विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं. मैंने उसे गेंदबाजी करते काफी देखा है, खासकर भारत दौरे पर. मैंने उससे सीखने की कोशिश की है. उसके पास काफी विविधता है.’’
अश्विन के नाम 370 टेस्ट विकेट
उन्होंने कहा ‘‘वह अपनी रफ्तार में तेजी से बदलाव कर सकता है और काफी प्रतिभाशाली हैं. हम एक जैसे भी हैं और अलग-अलग भी, लिहाजा हमारी तुलना संभव नहीं है. उसका रिकार्ड ही बताता है कि वह कैसा गेंदबाज है.’’अश्विन 72 टेस्ट में 370 विकेट ले चुके हैं. वहीं लियोन ने 97 टेस्ट में 391 विकेट लिये हैं.
400 विकेट लेना महत्वपूर्णः नाथन लियोन
यह पूछने पर कि क्या वह किसी खास बल्लेबाज को 400वां शिकार बनाना चाहते हैं, लियोन ने कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता. उन्होंने कहा ‘‘ मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं. मयंक अग्रवाल हो या जसप्रीत बुमराह. मुझे फर्क नहीं पड़ता. 400 विकेट लेना महत्वपूर्ण है.’’ उन्होंने यह भी कहा कि आस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और इसका हिस्सा होना सम्मान की बात है.
बता दें कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ अपनी चार टेस्ट मैचों की श्रृंख्ला पहले मैच में काफी बुरी तरह से हारने के बाद मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे के दिन दूसरे टेस्ट में आमने सामने होगा. वहीं इस टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और तेज गेंदबाज सीन एबॉट चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
BCCI और RCB ने दी यजुवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को शादी की बधाई, कल ही बंधे हैं विवाह के बंधन में
AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने भारतीय टीम को दी ये खास सलाह