PAK vs SL 2022: एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. एशिया कप 2022 फाइनल मैच में पाकिस्तान और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी. वहीं, इस फाइनल मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एशिया कप 2022 में जो टीमों टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी और रनों का पीछा कर रही है, वो टीम जीत रही है. इस वजह से फाइनल मैच में टॉस बेहद अहम होगा.


हम लकी हैं कि फाइनल में पहुंचे हैं- बाबर आजम


पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि एशिया कप 2022 में शानदार मुकाबले हुए हैं. इस टूर्नामेंट के मुकाबले उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि अलग-अलग खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द मैच बने हैं, फाइनल में जगह बनाने के बाद हम बेहद खुश हैं. बाबर आजम ने आगे कहा कि हम लकी हैं कि फाइनल में पहुंचे हैं और मेरे पास टीम काफी अच्छी टीम है. वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच पर बाबर आजम ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि इतना करीब मैच जाएगा, लेकिन जिस तरह नसीम शाह ने छक्का लगाकर जीत दिलाया, वो बेहतरीन लम्हा था.


फाइनल में टॉस का रोल बेहद अहम रहने वाला है- बाबर आजम


एशिया कप 2022 के फाइनल मैच पर बाबर आजम ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि फाइनल अच्छा मैच होगा, हमारी कोशिश बेहतर क्रिकेट खेलने पर होगी. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि एशिया कप में अभी जितनी टीमों टॉस जीतकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी की वो जीत रहे हैं. इस वजह से टॉस बेहद अहम रोल अदा करेगा. बाबर आजम कहते हैं कि टॉस बड़ा मैटर करता है, वेदर, पिच और बाद में ओस भी गिरती है. साथ ही दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है.


ये भी पढ़ें-


IND L vs SA L: साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के सामने नहीं चला सचिन का बल्ला, 16 रन बनाकर एंटिनी के बने शिकार


IND vs SA: इंडिया लीजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स को दिया 218 रनों का लक्ष्य, स्टुअर्ट बिन्नी की तूफानी पारी ने पलटा मैच