Ravi Shastri Advised Indian team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी 9 फरवरी से खेली जाएगी. इस सीरीज़ से पहले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टीम इंडिया को खास नसीहत दी. उन्होंने कहा कि भारत को घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहिए. इससे पहले 2021 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर 2-1 से शिकस्त दी थी. इस बार टीम इंडिया इस सीरीज़ को घरेलू सरज़मीं पर खेल रही है. रवि शास्त्री ने इस पर कहा कि टीम को इस सीरीज़ में 4-0 से जीत के बारे में सोचना चाहिए. 


‘कैसे मैं ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा सकता हूं’


रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए कहा, “हम घर पर खेल रह हैं. इंडिया को इस सीरीज़ में 4-0 से जीत दर्ज करने के बारे में सोचना चाहिए. में क्रूर हूं. मैंने ऑस्ट्रेलिया के दो दौरे किए हैं. मुझे पता है कि क्या हुआ है. अगर मैं कोच होता तो मेरे दिमाग में यही होता कि कैसे मैं ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा सकता हूं. इसका मतलब है कि पहले दिन, मैं चहाता हूं कि गेंद लेग स्टंप पर पिच हो और ऑफ स्टंप उड़ा दे. अगर आप टॉस हार जाते हो, तो पहले सेशन से गेंद घूमने की उम्मीद रखना. मैं यही चहाता हूं.”


उन्होंने आगे कहा, “केएल राहुल और शुभमन गिल टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेंगे, वो क्या सोचते हैं. जाहिर है, आप अतीत में जो कर रहे हैं उसके साथ जाना चाहते हैं, लेकिन फॉर्म महत्वपूर्ण हो जाता है. आप जानते हैं, कोई मिठास से मार रहा है और यह बल्ले के सेंटर से बाहर आ रहा है. फिर, आप जानते हैं, आप जागते हैं, और कहते हैं, 'सुनो.'”


पूर्व कोच ने गिल और राहुल के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं दोनों को नेट्स में बहुत ध्यान से देख रहा हूं. यदि यह एक कठिन कॉल है; जब मैं फुटवर्क देखता हूं, जब मैं टाइमिंग देखता हूं कि कौन बेहतर बल्लेबाजी कर रहा है. अगर राहुल से आगे शुभमन होना है, तो ऐसा ही हो. आप सीधा जानते हैं. आपको वो देखना पड़ेगा. मैं ये नहीं कहूंगा कि राहुल उपकप्तान तो वह अपने आप एक च्वाइस होंगे.”


च्वाइस को लेकर उन्होंने कहा, “मेरे कार्यकाल में भी एक बार ऐसा हुआ है. श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज़ थी और दो ओपनिंग बल्लेबाज़ थे. मैंने जिम्मेदारी संभाली और फिर मैंने नेट पर शिखर धवन की फॉर्म देखी. इंग्लैंड में चैंपियन्स ट्रॉफी के बाद वो ‘रेड हॉट फॉर्म’ में थे. इसलिए हमने उन्हें चुना और उस मैच में उन्होंने 190 बनाए थे.”


 


ये भी पढ़ें...


IND vs AUS: नागपुर की पिच को लेकर वसीम ज़ाफर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर साधा निशाना, तस्वीर शेयर कर लिए मज़े