IND vs AFG: एशिया कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया में अपने रोल को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
भारतीय टीम एशिया कप 2022 का अपना आखिरी मैच खेल रही है. इस मैच में टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान है. वहीं, इस मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया में अपने रोल को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Rahul Dravid On Indian Team: एशिया कप 2022 सुपर-4 राउंड में भारत के सामने अफगानिस्तान की टीम है. इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दरअसल, बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. अफगानिस्तान की इस हार के बाद टीम इंडिया का एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया. वहीं, एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान की उम्मीदें भी समाप्त हो गई. अब पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2022 का फाइनल मैच खेला जाएगा. एशिया कप 2022 का फाइनल मैच 11 सितंबर को खेला जाएगा.
'कोच के तौर पर मेरा काम कप्तान और टीम को सपोर्ट करना है'
वहीं, अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया में अपने रोल को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कोच के तौर पर मेरा काम कप्तान और टीम को सपोर्ट करना है. उन्होंने आगे कहा कि कोच के तौर पर टीम के खिलाड़ियों से बेस्ट परफॉरमेंस करवाना मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन एक बार जब आप मैदान पर चले जाते हैं तो यह खिलाड़ी और कप्तान पर निर्भर करता है कि वह प्लान को किस तरह से अंजाम देते हैं. साथ ही भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कप्तान रोहित शर्मा पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
'हम 2 मैच हार गए हैं, लेकिन हमारी टीम खराब नहीं है'
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित शर्मा काफी शांत कप्तान हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 2 मैचों में हमारी टीम को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन वह ऐसा मैदान था, जहां रनों का बचाव करना आसान नहीं था. राहुल द्रविड़ ने आगे कहा कि यह सही है कि हम 2 मैच हार गए हैं, लेकिन इसका कतई मतलब नहीं कि हमारी टीम खराब है. मुझे नहीं लगता है कि ऐसी बातों पर ज्यादा प्रतिक्रिया देने की जरूरत है. हमारी टीम को मैच में जीत मिले या हार का सामना करना पड़े, दोनों हालात में टीम का माहौल शानदार रहता है.
ये भी पढ़ें-