Harmanpreet Kaur: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, भारतीय कप्तान का मानना है कि जब मनोबल कम हो तब आक्रामक खेल पर फोकस करना अहम हो जाता है. उन्होंने कहा कि श्रीलंका दौरे पर खिलाड़ियों के साथ बैठक के दौरान मैंने पूछा था कि आप किस तरह से खेलना चाहते हैं, तब ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) ने आक्रामक खेल पर जोर दिया.


'सही संयोजन बनाने पर काम करना होगा'


दरअसल, गुरूवार को एजबेस्टन में भारतीय महिला खिलाड़ियों का ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन था. इस ट्रेनिंग सेशन में 6 खिलाड़ी शामिल हुए. वहीं, भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर गोल्फ क्लब में दिखीं. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमारी टीम बेहद मजबूत है, लेकिन हमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी क्रम के अलावा सही संयोजन बनाने पर काम करना होगा.


हरमनप्रीत कौर ने पूजा वस्त्राकर की जमकर तारीफ की


गौरतलब है कि भारतीय महिला टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर  (Pooja Vastrakar) पिछले दिनों कोरोना वायरस (Corona Virus) के चपेट में आ गई थीं. इस वजह से वह अब तक भारतीय टीम से नहीं जुड़ पाई है. हालांकि, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने पूजा वस्त्राकर की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पूजा पिछले 1 साल से अच्छा कर रही है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी आने वाले दिनों में यह खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगी.


ये भी पढ़ें-


Duckworth- Lewis: कैसे काम करता है डकवर्थ-लुईस नियम, यहां जानें कैलकुलेशन की पूरी प्रोसेस


Team India को वेस्टइंडीज पर जीत का मिला फायदा, वनडे रैंकिंग्स में पाकिस्तान अब भी पीछे