ICC T20 World Cup Ind vs Pak: ऐसा कभी हुआ है कि विश्व कप (World Cup) हो और भारत-पाकिस्तान (Ind vs Pak) का मैच हो और दोनों ओर से बयानबाजी ना हो.. ना जी, ना ऐसा कभी हुआ है और ना कभी होगा. 2021 टी20 विश्व कप एक दिन बाद शुरू होने वाला है. लेकिन इस विश्व कप में पूरी दुनिया को बस भारत और पाकिस्तान के मैच का बेसब्री से इंतजार है. जी हां, भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ खेले जानें वाले मुकाबले से करेगी. इस मैच से पहले भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को चेतावनी दी है. 


उन्होंने कहा है कि भाई शोएब अख्तर इंडिया से हर बार पाकिस्तान को हार मिली है. ऐसे में पाकिस्तान को वॉक ओवर ही दे देना चाहिए. हरभजन ने साथ ही कहा कि टीम इंडिया इस बार बहुत मजबूत है और पाकिस्तान को मैच में उड़ा देगी.


बता दें कि 24 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने होंगी. यह इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला होगा. पाकिस्तान ने अभी तक विश्व कप में भारत को एक बार भी नहीं हराया है, ना वनडे और ना ही टी20 फॉर्मेट में. वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड 7-0 का है और टी20 में टीम इंडिया 5-0 से आगे है.


पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेलने से पहले टीम इंडिया 2 अभ्यास मैच भी खेलेगी. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 18 अक्टूबर को पहला अभ्यास मैच खेलना है, वहीं दूसरा वॉर्मअप मैच 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है.


IPL 2021 Final: आज चेन्नई और कोलकाता के बीच खेला जाएगा खिताबी मुकाबला, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की Playing 11


IPL 2021 Final: चेन्नई के खिलाफ आंद्रे रसेल का है शानदार रिकॉर्ड, आज हो सकती है टीम में वापसी