(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Leicestershire के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम, रोहित शर्मा की कप्तानी में ये होगी प्लेइंग इलेवन
England के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में Leicestershire के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी.
Indian Team Practice Match: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्लैंड (England) के दौरे पर है. इस दौरे पर टीम इंडिया 5 मैचों की सीरीज के बाकी बचे 1 मैच खेलेगी. फिलहाल, इस सीरीज में भारतीय टीम (Indian Team) 2-2 से आगे है. अगर भारतीय टीम (Indian Team) आखिरी टेस्ट मैच जीतने या ड्रॉ करवाने में सफल रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. भारतीय टीम पिछली बार साल 2007 में इंग्लैंड (England) की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज (Test Series) जीतने में कामयाब हुई थी. उस भारतीय टीम (Indian Team) के कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) थे.
रोहित शर्मा होंगे भारतीय टीम के कप्तान
भारतीय टीम गुरूवार से Leicestershire के खिलाफ अभ्यास मैच (Practice Match) खेलेगी. इस मैच में भारतीय टीम (Indian Team) की कप्तानी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) करेंगे, जबकि सैम इवेंस (Sam Evans) Leicestershire के कप्तान होंगे. दरअसल, इंग्लैंड (England) के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिहाज से यह अभ्यास मैच (Practice Match) काफी अहम माना जा रहा है. इस अभ्यास मैच (Practice Match) में ऑफ स्पिनर रवि अश्विन (Ravi Ashwin) भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. गौरलतब है कि रवि अश्विन (Ravi Ashwin) की कोरोना रिपोर्ट (Corona Report) पॉजिटिव आई है.
India and Leicestershire squad for the Warm-up match starting tomorrow. pic.twitter.com/QSsWeNECEl
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 22, 2022
Leicestershire के खिलाफ अभ्यास मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
ये भी पढ़ें-
Sachin Tendulkar जैसे दिग्गज की श्रेणी में शामिल हुए सरफराज खान, रणजी क्रिकेट में 80 से ऊपर का एवरेज
Big Bash League में ड्राफ्ट सिस्टम से होगा विदेशी खिलाड़ियों का चयन, 4 कैटेगरी में होंगे प्लेयर्स