WTC Final से पहले स्टीव स्मिथ और नाथन ल्योन ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
Steve Smith and Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और नाथन ल्योन ने WTC Final से पहले विराट कोहली पर बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं दोनों ने क्या कहा.
![WTC Final से पहले स्टीव स्मिथ और नाथन ल्योन ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा Before WTC Final 2023 Australian players Steve Smith and Nathan Lyon gave big statement on Indian star Virat Kohli WTC Final से पहले स्टीव स्मिथ और नाथन ल्योन ने विराट कोहली पर दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/07/b44944989d21e91a19b6bf6b86c709101686120344304582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Steve Smith and Nathan Lyon On Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली हाल ही में गुज़रे IPL 2023 में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए थे. अब 7 जून (आज) से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी फैंस कोहली से आईपीएल वाली फॉर्म की उम्मीद कर रहे हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला लंदन के ओवल में खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ और स्पिनर नाथन ल्योन ने कोहली पर बड़ा बयान दिया है.
नाथन ल्योन
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन ल्योन ने विराट कोहली के बारे में कहा कि जब आप उनके खिलाफ खेलते हैं, तो लगता है कि पूरा देश आपके खिलाफ है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए नाथन ल्योन ने कहा, “जब आप विराट कोहली के खिलाफ खेलते हैं, तो ऐसा महसूस होता है कि पूरा देश आपके खिलाफ है. वह सुपर स्टार है.
स्टीव स्मिथ
स्मिथ ने कोहली की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि बतौर बल्लेबाज़ कोहली लंबे वक़्त से शानदार रहे हैं. स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा, “वह सालों से शानदार बल्लेबाज़ रहे हैं. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ में से एक.”
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी पारी में जड़े थे 186 रन
इसी साल (2023) फरवरी-मार्च में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मैच में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार पारी खेली थी. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज़ का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था, जिसकी पहली पारी में उन्होंने 186 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में रहा शानदार रिकॉर्ड
कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में शानदार फॉर्म में दिखते हैं. कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 पारियां खेल चुके हैं, जिसमे उन्होंने 48.3 की औसत से 1979 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं, इसमें उनका हाई स्कोर 186 रहा है. कोहली 42 पारियों में 1 बार नाबाद रहे हैं.
ये भी पढ़ें...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)