(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2021: 16 वर्ष से कम उम्र के फैन्स की शारजाह स्टेडियम में एंट्री नहीं, जानें बाकी स्टेडियमों का हाल
IPL 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत आज से होने वाली है. आज पहला मुकाबला मुंबई औऱ चेन्नई के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.
IPL 2021 के दूसरे चरण का आगाज आज 19 सितंबर से होने जा रहा है. दूसरे चरण के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. खास बात यह है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने यूएई में शुरू हो रहे दूसरे चरण के आईपीएल में कुछ शर्तों के साथ क्रिकेट फैन्स को स्टेडियम में आने की अनुमति दी है. इस बीच आज दूसरे चरण में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले पहले मैच से पहले एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, यूएई के शारजाह स्टेडियम IPL 2021 के दूसरे चरण में होने वाले मैच में 16 साल से कम उम्र के क्रिकेट फैन्स की एंट्री नहीं होगी.
16 साल से कम उम्र के फैन्स की एंट्री बंद
शारजाह में होने वाले आईपीएल के दूसरे चरण के मैच में 16 साल से कम उम्र के क्रिकेट फैन्स की एंट्री पर ताला लगा दिया गया है. इसके अलावा यहां आने वाले दर्शकों को 48 घंटे पहले का आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव दिखानी होगी, तब जाकर वह स्टेडियम में आकर मैच का लुत्फ उठा पाएंगे.
पूर्ण टीकाकरण के बाद दुबई में एंट्री
दुबई अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में आईपीएल के दूसरे चरण के होने वाले मैचों का आनंद उठाने के लिए फैन्स के पास दोनों डोज वैक्सीन का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. पूर्ण टीकाकरण होने के बाद ही एंट्री मिल सकेगी. इसके अलावा स्टेडियम के अंदर भी फैंस को सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करना होगा और मास्क पहनना होगा. दुबई स्टेडियम में 12 साल से कम उम्र के बच्चों को टीकाकरण का प्रमाण पत्र दिखाने की जरूरत नहीं होगी.
आबू धाबी में भी वैक्सीनेशन प्रूफ
दुबई के तरह आबू धाबी क्रिकेट स्टेडियम में भी फैंस को मेच देखने के लिए अपना वैक्सीनेशन प्रूफ दिखाना होगा, इसके अलावा फैंस के पास 48 घंटे पहले हुए आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट भी अपने साथ रखनी होगी. इस स्टेडियम में 12-15 वर्ष के फैंस के लिए वैक्सीन प्रूफ की जरूरत नहीं होगी, पर स्टेडियम के अंदर सोशल डिस्टेंस और मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करना होगा.
यह भी पढ़ें:
जानें कैसे सोनिया गांधी ने कैप्टन को हटाने पर लगाई मुहर, यूं कहा- 'आई एम सॉरी अमरिंदर'
न्यूजीलैंड के बाद इंग्लैंड टीम भी पाकिस्तान दौरे को कर सकती है रद्द, आज हो सकता है फैसला