IPL2017: केदार जाधव का रन आउट होना बैंगलोर की हार का रहा सबसे बड़ा कारण
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 के पहले मैच में ही सनराइजर्स हैदराबद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को करारी हार मिली. बैंगलोर ने टॉस जीतकर हैदराबाद को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया था लेकिन ये फैसला उन पर ही भारी पड़ गया.
शुरुआती सफलता के बावजूद बैंगलोर के गेंदबाज हैदराबाद के बल्लेबाजों पर लगाम लगाने में कामयाब नहीं हो पाए. हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 207 रनों का विशाल स्कोर बना डाला.
मनदीप सिंह और क्रिस गेल ने टीम को जबरदस्त शुरुआत दिलाई लेकिन बैंगलोर की टीम रुक-रुक कर लगातार विकेट गंवाती रही. टीम को बड़ा झटका तब लगा जब अच्छे रंग में दिख रहे केदार जाधव बेन कटिंग के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए.
केदार जाधव का आउट होना टीम के लिए बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और बैंगलोर की पूरी टीम मैच के दो गेंद शेष रहते ही ऑलआउट हो गई. सीजन 10 के पहले ही मैच में बैंगलोर की टीम को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा.
वीडियो:
— IPL Fans (@TeamIPLFans) April 5, 2017