Pakistan Super League 2022: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में शुक्रवार को पेशावर जालमी और कराची किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में पेशावर जालमी की पारी के दौरान 14वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ कि कमेंटेटर बड़ी देर तक हंसते रहे. यह वाकया ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांडर बेन कटिंग (Ben Cutting,) और उनकी पत्नी एरिन हॉलैंड (Erin Holland) से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, पेशावर जालमी की ओर से ऑस्ट्रेलियाई ऑलरांडर बेन कटिंग बैटिंग कर रहे थे. उनके सामने अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी गेंदबाजी कर रहे थे. 14वें ओवर में नबी की चौथी गेंद पर बेन कटिंग ने ग्राउंड शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद बल्ले का एक छोर लेकर दूसरी ओर चली गई. इसी दौरान विकेटकीपर के दस्ताने भी स्टम्प को छू चुके थे, जिस कारण बेल्स गिर चुकी थी. जब बेन कटिंग की पत्नी एरिन ने देखा कि बेल्स गिर चुकी हैं तो उन्हें एक पल के लिए लगा कि बेन आउट हो चुके हैं. वे बिल्कुल निराश और परेशान होकर नजरें गढ़ाए हुए थीं. जब उन्हें पूरा मामला समझ में आया तब जाकर उनके चेहरे पर मुस्कान आई.
मैदान पर जब यह सब हो रहा था, तब एक कैमरा पूरे वक्त एरिन हालैंड को दिखा रहा था. उनके रिएक्शन देखकर कमेंटेटर भी हंस रहे थे. इस दौरान कमेंटेटर यह भी कह रहे थे, 'एरिन सब कुछ ठीक है, वह आउट नहीं हैं. कोई एरिन को समझाओ कि बेन आउट नहीं हुए हैं.' पाकिस्तान सुपर लीग के ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को शेयर किया गया है. यहां भी कैप्शन में 'सब ठीक है एरिन' लिखा गया है.
बेन कटिंग की पत्नी एरिन हॉलैंड एक मशहूर स्पोर्ट्स प्रसेंटेटर हैं. बिग बैश लीग और पाकिस्तान सुपर लीग में वह इस भूमिका में नजर आती रहती हैं.
यह भी पढ़ें..
U19 World Cup 2022: 6 मैचों में 2 शतक और 3 अर्धशतक, इस तरह 'बेबी एबी' ने तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड