Ben Duckett On Jasprit Bumrah: भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. बहरहाल, इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पर कमेंट किया. लेकिन जसप्रीत बुमराह पर कमेंट बेन डकेट को भारी पड़ गया. अब बेन डकेट ने अपना एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) डीएक्टिव कर दिया है. दरअसल, डेली मेल के साथ इंटरव्यू में बेन डकेट ने कहा था कि जसप्रीत बुमराह का सामना करने के बाद उन्हें अंदाजा हो गया है कि इस साल के अंत में इंग्लैंड में होने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में क्या उम्मीद करनी चाहिए.
'मैं उनके स्किल्स से वाकिफ हूं, इसलिए...'
डेली मेल के साथ इंटरव्यू में बेन डकेट ने जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी की तारीफ की. बेन डकेट ने कहा कि मैं पहले भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका सामना कर चुका हूं. मैं उनके स्किल्स से वाकिफ हूं, इसलिए मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा. हालांकि, यह चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन अगर मैं उनके शुरुआती स्पैल को पार कर गया, तो रन बनाना आसान होगा. बेन डकेट ने अपने बचाव में कहा कि उन्होंने कभी यह दावा नहीं किया कि वह जसप्रीत बुमराह के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे. साथ ही उन्होंने उन लोगों को आर्टिकल ध्यान से पढ़ने की सलाह दी, जो कमेंट्स कर रहे थे.
'भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर हराना बेहद मुश्किल है, लेकिन...'
बहरहाल, सोशल मीडिया पर बेन डकेट के रिप्लाई का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसके बाद उन्होंने अपना एक्स अकाउंट (पूर्व में ट्विटर) डीएक्टिव कर दिया. वहीं, बेन डकेट ने अपने इंटरव्यू में माना कि भारतीय टीम को घरेलू सरजमीं पर हराना बेहद मुश्किल है, लेकिन अगर टीम इंडिया विदेशी दौरों पर हों तो हराना बड़ी चुनौती नहीं है. उन्होंने कहा कि घर पर खेलने वाली भारतीय टीम और विदेशी मैदानों पर खेलने वाली भारतीय टीम में बड़ा अंतर है. मेरा मानना है कि हम भारतीय टीम को हराने में कामयाब होंगे.
ये भी पढ़ें-