IND vs ENG: राजकोट में बैन डकैट ने भारत के गेंदबाजों की खूब की पिटाई, ग्राहम गूच को पीछे छोड़ इस खास फेहरिस्त में टॉप पर पहुंचे
IND vs ENG 3rd Test: बैन डकैट भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे तेज शतक बनाने वाले अंग्रेज बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर पहुंच गए हैं. इस मामले में बैन डकैट ने ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया है.
Ben Duckett Stats & Records: राजकोट में इंग्लैंड के ओपनर बैन डकैट ने तूफानी शतक बनाया. बैन डकैट ने महज 88 गेंदों पर शतक का आंकड़ा पार कर लिया. इस तरह भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में बैन डकैट सबसे तेज शतक बनाने वाले अंग्रेज बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा बैन डकैट भारत के खिलाफ टेस्ट मैचों में सबसे तेज शतक बनाने वाले अंग्रेज बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर पहुंच गए हैं. इस मामले में बैन डकैट ने पूर्व दिग्गज ग्राहम गूच को पीछे छोड़ दिया है. भारत के खिलाफ लार्ड्स में 1990 में ग्राहम गूच ने 95 गेंदों पर शतक बनाया था.
इन खास फेहरिस्त में बैन डकैट ने बनाई जगह...
भारतीय सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे गेंदों पर शतक बनाने वाले विदेशी बल्लेबाजों की फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट टॉप पर हैं. एडम गिलक्रिस्ट ने साल 2001 में मुंबई टेस्ट में 84 गेंदों पर शतक बनाया था. जबकि वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड ने 1974 में बैंगलोर में 85 गेंदों पर शतक जड़ा था. वहीं, अब बैन डकैट तीसरे नंबर आ गए हैं. इसके अलावा विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने वाले अंग्रेज बल्लेबाजों की फेहरिस्त में बैन डकैट चौथे नंबर पर आ गए हैं.
इस फेहरिस्त में बैन डकैट चौथे नंबर पर पहुंचे
विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे कम गेंदों पर शतक बनाने वाले अंग्रेज बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं. हैरी ब्रूक ने पाकिस्तान के खिलाफ 2022 में रावलपिंडी में 80 गेंदों पर शतक बनाया था. इसके बाद जैक क्राउली दूसरे नंबर पर हैं. जैक क्राउली ने पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में 86 गेंदों पर शतक का आंकड़ा छुआ था. केविन पीटरसन तीसरे नंबर पर हैं. केविन पीटरसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2009 में पोर्ट ऑफ स्पेन में 88 गेंदों पर शतक जड़ा था. साथ ही ओली पोप विदेशी सरजमीं पर टेस्ट मैच में 90 गेंदों पर शतक बना चुके हैं. ओली पोप ने रावलपिंडी में यह कारनामा किया था.
ये भी पढ़ें-