इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र टी-20 और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. बेयरस्टो की टीम में 25 साल के बेन फोक्स को शामिल किया है. बेयरस्टो को श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में वापसी पर भी संशय जताया जा रहा है.


बेयरस्टो मैच प्रैक्टिस के दौरान फुटबाल खेलते हुए चोटिल हो गए थे. ऐसे में वह श्रीलंका के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच में भी इंग्लैंड के लिए नहीं खेल पाएंगे.


वहीं उम्मीद है कि बेन फोक्स इसी सप्ताह श्रीलंका पहुंच जाएंगे. फोक्स को 2017-18 एशेज सीरीज के लिए भी इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह मैदान पर नहीं उतर पाए थे. फोक्स अभी तक इंग्लैंड के लिए किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं.


फोक्स को फर्स्ट क्लास क्रिकेट का बेहतरीन अनुभव है. फोक्स 90 फर्स्ट क्लास मैच में 4552 रन बनाए हैं जिसमें उनका सार्वधिक स्कोर नाबाद 145 रनों का है. इसके अलावा फोक्स 65 लिस्ट ए और 55 टी-20 मैच खेल चुके हैं.


इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच शनिवार को खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 मैच के बाद छह नवम्बर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी शुरू होगी