IND Vs ENG: हैरी ब्रुक की जगह प्लेइंग 11 में कौन लेगा? इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने किया साफ
IND Vs ENG: हैरी ब्रुक निजी कारणों की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. स्टोक्स ने बताया है कि टीम में उनकी जगह कौन लेगा.
![IND Vs ENG: हैरी ब्रुक की जगह प्लेइंग 11 में कौन लेगा? इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने किया साफ Ben Foakes set to play as wicketkeeper against India in first test IND Vs ENG: हैरी ब्रुक की जगह प्लेइंग 11 में कौन लेगा? इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने किया साफ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/24/c6a2b7588fb6ca2f5044f0bd3091a5ff1706087101394127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND Vs ENG: भारत के खिलाफ 25 जनवरी से शुरू होने जा रहे पहले टेस्ट में इंग्लैंड की टीम बेन फोक्स को मौका देने जा रही है. बेन फोक्स का प्लेइंग 11 में खेलना तय हो गया है. हैरी ब्रुक के बाहर होने की वजह से फोक्स को टीम में जगह मिली है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बताया है कि बेन फोक्स बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम का हिस्सा होंगे. जॉनी बेयरस्टो बल्लेबाज के तौर पर खेलेंगे और नंबर पांच पर बैटिंग करते हुए नज़र आएंगे. इससे पहले बेन फोक्स को इंग्लैंड का बेस्ट विकेटकीपर होने के बावजूद प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिल रही थी.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने फोक्स की जमकर तारीफ की है. स्टोक्स ने दावा किया कि विकेटकीपर के तौर पर जो कमाल बेन फोक्स कर सकते हैं वैसा कोई और नहीं कर सकता. इंग्लैंड के कप्तान ने बेन फोक्स को स्पेशल टैलेंट बताया. उन्होंने कहा, ''बेन फोक्स ना सिर्फ वो कर सकते हैं जो कि कोई दूसरा विकेटकीपर नहीं कर पाता बल्कि वो चीजों को बेहद आसान बना देते हैं. बेन फोक्स विकेट के पीछे बेहद ही खास टैलेंट हैं. अगर दो या तीन परसेंट चांस भी है तो फोक्स के अंदर उसे 100 परसेंट में बदलने की काबिलियत है. यह इस सीरीज में बड़ा अंतर साबित होने वाला है.''
बशीर को जाना पड़ा इंग्लैंड वापस
बेन स्टोक्स ने इस बात के भी संकेत दिए हैं कि स्पिनर टॉम हार्टली को भारत के खिलाफ सीरीज में डेब्यू का मौका दिया जाएगा. स्टोक्स ने बताया कि हार्टली की गेंदबाजी काफी शानदार है. शोएब बशीर के बाहर होने की वजह से हार्टली के खेलने का रास्ता साफ हो गया है. जैक लीच और हार्टली के अलावा जो रूट टीम में तीसरे स्पिनर की भूमिका निभाएंगे. इंग्लैंड की टीम बशीर को दूसरे स्पिनर के तौर पर प्लेइंग 11 में रखना चाहती थी. लेकिन वीजा में हुई समस्या की वजह से बशीर को इंग्लैंड वापस लौटना पड़ा है. बशीर सीरीज के बाकी बचे मैचों में टीम का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)