IND Vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती मैच की पहली पारी में 70 रन की जुझारु पारी खेली. बेन स्टोक्स की पारी का ही कमाल है कि इंग्लैंड की टीम स्पिनर्स के लिए मददगार पिच पर पहली पारी में 246 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई है. बेन स्टोक्स जब बल्लेबाजी करने आए तो इंग्लैंड ने 121 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. शुरुआती झटकों के बाद कप्तान बेन स्टोक्स का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला गलत साबित होता दिखाई दे रहा था.लेकिन बेन स्टोक्स ने एक छोर को मजबूती के साथ संभाले रखा.


बेन स्टोक्स एक छोर पर मजबूती के साथ डटे हुए थे. लेकिन इंग्लैंड ने 155 रन पर ही 7 विकेट गंवा दिए. ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 200 का स्कोर भी नहीं छू पाएगी. लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने यहीं से खेलने का तरीका बदल लिया. शुरुआत में बेन स्टोक्स ने 30 गेंद पर महज 9 रन बनाए. इसके बाद स्कोक्स ने अगली 30 गेंद पर 21 रन बनाए. जब 8 विकेट गिर गए तो स्कोक्स ने अगली 15 गेंद पर 28 रन स्कोर किए और 69 गेंद में ही अर्धशतक पूरा कर लिया.


स्टोक्स ने दिखाए खतरनाक तेवर


स्टोक्स यहीं नहीं रुके और वुड के आउट होने के बाद भी भारत के गेंदबाजों को अटैक करने की कोशिश जारी रखी. स्टोक्स ने बुमराह की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 88 गेंद में 70 रन की पारी खेली. स्टोक्स की पारी में 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. स्टोक्स इंग्लैंड की ओर से अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जो कि भारत के खतरनाक स्पिन अटैक के सामने अर्धशतक लगाने में कामयाब हुए.


इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. इंग्लैंड के बल्लेबाज शुरुआत में जमकर खेल रहे थे और पहले विकेट के लिए ओपनर्स के बीच 55 रन की साझेदारी भी हुई. लेकिन भारत के स्पिनर्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी. अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट हासिल किए. बुमराह और अक्षर को 2-2 विकेट मिले.