Ben Stokes England: शादी से पहले पिता बन गए थे स्टोक्स, ऐसी है इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान की लव स्टोरी
Ben Stokes Marriage: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स लंबे समय तक अपनी होने वाली पत्नी के साथ रिलेशनशिप में रहे. वह शादी से पहले ही पिता बन गए थे.
Ben Stokes Love Story: बेन स्टोक्स ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड की टेस्ट टीम की काया पलट दी है. स्टोक्स ने कप्तान बनने के बाद टेस्ट क्रिकेट में बैजबॉल रणनीति अपनाई. वह अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 11 में से 10 टेस्ट जिता चुके हैं. इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर हैं. उन्होंने साल 2019 में अपनी टीम को 50 ओवर का विश्व कप जिताया था. वहीं 2022 में वह इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में सफल रहे. बेन स्टोक्स निजी जिंदगी के बारे में कम ही बात करते हैं. उनकी लव स्टोरी के बारे में ज्यादा किसी को जानकारी नहीं है. यह बात भी बहुत कम लोग जानते हैं कि बेन स्टोक्स शादी से पहले पिता बन गए थे.
ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी
बेन स्टोक्स अपनी होने वाली पत्नी क्लेयर रैटक्लिफ से साल 2010 में लंकाशायर बनाम डरहम मैच के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड में मिले थे. स्टोक्स के क्रिकेट करियर की उस वक्त शुरुआत हुई थी. क्लेयर ने स्टोक्स को फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी. शुरुआत में बेन स्टोक्स क्लेयर के बीच ज्यादा मुलाकात नहीं हो पाई. स्टोक्स डरहम में रहते थे और उनकी पत्नी टॉन्टन में पढ़ती थीं. पांच महीने एक-दूसरे को जानने के बाद उन्होंने फेसबुक पर अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था.
शादी से पहले पिता बन गए थे स्टोक्स
समय बीतने के साथ दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. बेन स्टोक्स और क्लेयर रैटक्लिफ लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे. स्टोक्स शादी करने से पहले ही पिता बन गए थे. साल 2012 में उनके बेटे लेटन का जन्म हुआ. जबकि बेन स्टोक्स और क्लेयर रैटक्लिफ की शादी 14 अक्टूबर 2017 को हई. वहीं 2015 में उनकी बेटी लिब्बी का जन्म हुआ. मौजूदा समय में स्टोक्स के बेटे की उम्र 11 और बेटी की उम्र 8 साल है. बेन स्टोक्स से शादी करने के बाद क्लेयर रैटक्लिफ क्लेयर स्टोक्स बन गईं. जहां बेन स्टोक्स इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और दुनिया का धांसू ऑलराउंडर हैं वहीं उनकी पत्नी क्लेयर प्राइमरी स्कूल में टीचर हैं.
यह भी पढ़ें:
VIDEO: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार परफॉर्मेंस का जडेजा ने खोला राज, बताया किस माइंडसेट से खेला मैच