ENG vs NZ 2022: इंग्लैंड (England) की टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. 2 टेस्ट मैचों के बाद मेजबान इंग्लैंड 2-0 से आगे है. वहीं, तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड (England) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने एक बेहद खास रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टेस्ट मैच में 100 छक्के लगाने का कारनामा अपने नाम किया. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) और एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में 100 छक्के लगा चुके हैं. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपनी 151वीं टेस्ट पारी में यह कारनामा किया.


टेस्ट क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने स्टोक्स


टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा कोच और पूर्व कीवी कप्तान ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) के नाम है. ब्रेंडन मैकुमल (Brendon McCullum) ने अपने टेस्ट करियर में 107 छक्के लगाए. वहीं, आस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) के नाम 96 टेस्ट में 100 छक्के दर्ज हैं. इंग्लैंड के कप्तान 96 टेस्ट में 100 छक्के लगाए, जबकि आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने भी 96 टेस्ट में यह कारनामा किया था.


मैकुलम और गिलक्रिस्ट कर चुके हैं यह कारनामा


गौरतलब है कि इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच हैडिंग्ले में खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने टिम साउथी की गेंद पर छक्का लगाकर 100 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज (WI) के बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 98 जबकि साउथ अफ्रीकी दिग्गज जैक कैलिस ने 97 छक्के लगाए. इस तरह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में बेन स्टोक्स (Ben Stokes), ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum), एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist), क्रिस गेल (Chris Gayle) और जैक कैलिस शामिल है.


ये भी पढ़ें-


Leicestershire के साथ Warm-up-Match में इन भारतीय गेंदबाजों ने अपने ही बल्लेबाजों को आउट किया


IND vs IRE 2022: भारत-आयरलैंड T20 मैच देखने जाएंगे BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, VVS Laxman होंगे हेड कोच