तीन महीने पहले नाइट क्लब के बाहर मारपीट करने वाले इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के खिलाफ चार्जशीट फाइल कर दी गई है. ब्रिटेन की क्रॉउन प्रोसेक्यूसन सर्विस(CPS) ने उन पर पब्लिक प्लेस में मार-पीट करने और शांति भंग करने का दोषी पाया गया है. तीन महीने पहले स्टोक्स पर ब्रिस्टल नाइट क्लब के बाहर झगड़ा करने का आरोप लगा था. जिसमें एक व्यक्ति की आंखें पूरी तरह चोटिल हो गई थी.



25 सितंबर के रात हुए इस विवाद के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उन्हें पूरी रात जेल में बितानी पड़ी थी. अब उन्हें जल्द ही मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा.

जेल से निकलने के कुछ दिन बाद ही बेन स्टोक्स ने अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई थी हालाकि इस विवाद के बाद उन्हें राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें एशेज टीम में शामिल करने के बाद टीम से बाहर निकाल दिया था. रिपोर्ट में नाम आने के बाद बोर्ड 48 घंटे में बैठक करेगी जिसमें स्टोक्स के भविष्य का फैसला किया जाएगा. स्टोक्स को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था.

स्टोक्स के साथ दो और लोगों के नाम इस रिपोर्ट में दर्ज हैं.

CPS ने अपनी रिपोर्ट दिसंबर के आखिरी दिनों में तैयार की जिसे आज सार्वजनिक की गई. रिपोर्ट में लिखा गया है कि सीपीएस ने सभी सबूतों को देखने के बाद ब्रिस्टल मार-पीट मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया है. स्टोक्स के अलावा इस रिपोर्ट में रियान अली और रियान हेल के नाम शामिल हैं. खबरों की मानें तो अगर तीनों पर आरोप तय हो जाते हैं तो दो साल की जेल भी सकती है. अगर ऐसा हुआ तो स्टोक्स के आईपीएल 2018 के साथ क्रिकेट करियर पर भी ग्रहण लग सकता है.