Ben Stokes ODI: बेन स्टोक्स की संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में शामिल
Ben Stokes ENG vs NZ: बेन स्टोक्स ने पिछले साल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन अब उन्होंने रिटायरमेंट के बाद इस फॉर्मेट में कमबैक किया है.
![Ben Stokes ODI: बेन स्टोक्स की संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में शामिल Ben Stokes come out of retirement in ODI England squad ODI series against New Zealand Ben Stokes ODI: बेन स्टोक्स की संन्यास के बाद वनडे क्रिकेट में वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की टीम में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/16/305f8151453a1ef2d8b379558e438d071692178086311344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ben Stokes Reverses ODI Retirement ENG vs NZ: इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट में संन्यास के बाद वापसी की है. स्टोक्स ने पिछले साल वनडे फॉर्मेट से संन्यास लिया था. लेकिन अब वे वापसी के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड ने स्टोक्स को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी है. स्टोक्स ने आखिरी वनडे मैच जुलाई 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उन्होंने इस फॉर्मेट में 2924 रन बनाने के साथ-साथ 74 विकेट भी लिए हैं.
स्टोक्स ने पिछले साल जुलाई में संन्यास लिया था. उन्होंने करीब एक साल बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस लिया है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी. इसके बाद विश्व कप 2023 का भी आयोजन होना है. इस लिहाज से स्टोक्स की वापसी इंग्लैंड के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. स्टोक्स अनुभवी खिलाड़ी हैं और उनका अब तक का परफॉर्मेंस शानदार रहा है.
स्टोक्स ने अभी तक 105 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 3 शतक और 21 अर्धशतक लगाए हैं. इसके साथ-साथ 2924 रन बनाए हैं. स्टोक्स ने 74 विकेट झटके हैं. उनका वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 61 रन देकर 5 विकेट लेना रहा है. स्टोक्स ने 97 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें 6117 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में 13 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. वे एक दोहरा शतक भी लगा चुके हैं. स्टोक्स ने टेस्ट में 197 विकेट झटके हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 4 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम : जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स
इंग्लैंड की टी20 टीम : जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम कुरेन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जोश टोंग, जॉन टर्नर, ल्यूक वुड
यह भी पढ़ें : Rishabh Pant: वर्ल्ड कप से पहले ऋषभ पंत की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, प्रैक्टिस मैच में दिखे बल्लेबाजी करते हुए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)