Ben Stokes vs Ravi Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लैंड ने पहली पारी में 246 रनों का स्कोर बनाया. जिसके जवाब में टीम इंडिया ने 436 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम को 190 रनों की बड़ी बढ़त मिली. वहीं, अब इंग्लैंड का स्कोर दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक 5 विकेट पर 234 रन है. इस वक्त बेन फोक्स और ओली पोप क्रीज पर हैं. इंग्लैंड की बढ़त 45 रनों की हो चुकी है.
बेन स्टोक्स के लिए अबूझ पहले बने हुए हैं बेन स्टोक्स...
वहीं, आज एक बार फिर रवि अश्विन ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को अपना शिकार बनाया. टेस्ट फॉर्मेट में रवि अश्विन ने रिकॉर्ड 12वीं बार बेन स्टोक्स को आउट किया. इस तरह टेस्ट मैचों में रवि अश्विन की गेंदों पर सबसे ज्यादा बार आउट होने वाले बल्लेबाज बेन स्टोक्स हैं. इसके अलावा इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर हैं. रवि अश्विन ने टेस्ट मैचों में डेविड वॉर्नर को 11 बार पवैलियन का रास्ता दिखाया. जबकि इस भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कूक को 9 बार और न्यूजीलैंड के टॉम लाथम और वेस्टइंडीज के क्रेग ब्रेथवेट और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को 8-8 बार आउट किया है.
टेस्ट फॉर्मेट में रहा है रवि अश्विन का दबदबा...
रवि अश्विन के टेस्ट करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 96 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. जिसमें रवि अश्विन के नाम 495 विकेट दर्ज हैं. यानी, रवि अश्विन टेस्ट फॉर्मेट में 500 विकेट के आंकडे़ं से महज 5 विकेट दूर हैं. इस फॉर्मेट में रवि अश्विन ने 34 बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. जबकि 8 बार मैच में 10 विकेट अपने नाम किया है. साथ ही बतौर बल्लेबाज रवि अश्विन ने टेस्ट मैचों में 26.62 की एवरेज से 3194 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें-