NZ Vs ENG: हार से बेहद निराश हैं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, बताया किसका प्लान पड़ा भारी
NZ Vs ENG: स्टोक्स की टीम को न्यूजीलैंड ने एक रन से मात दी. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही.
![NZ Vs ENG: हार से बेहद निराश हैं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, बताया किसका प्लान पड़ा भारी Ben Stokes dispointed after one run defeat against New Zealand NZ Vs ENG: हार से बेहद निराश हैं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स, बताया किसका प्लान पड़ा भारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/28/e191dab0b78b61f068cf7ad700e386351677566182604127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand Vs England: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का बेहद ही रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एक रन से मात दी. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह दूसरा ही मौका है जब किसी टीम को एक रन से हार का सामना करना पड़ा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने इस हार पर बेहद निराशा जाहिर की है.
स्टोक्स ने हालांकि हार के बाद टेस्ट क्रिकेट को स्पेशल बताया. उन्होंने कहा, ''खेल वही तो है जो कि टेस्ट क्रिकेट है. यह अद्बूत है. हम बेहद इमोशनल थे. लेकिन कीवी खिलाड़ी कमाल के रहे. ऐसे टेस्ट मैच का हिस्सा बनना ही बहुत खास है. हर किसी का पैसा वसूल हुआ.''
स्टोक्स ने आगे कहा, ''पूरी स्थिति पर नज़र बनाकर रखनी पड़ती है. जब रूट और मेरी पार्टनरशिप हो रही थी तो हमें मालूम था टिम कुछ करने वाले हैं. लेकिन कई बार चीजें आपके हक में नहीं जाती हैं. बाउंसर के प्लान की बदौलत वो वापसी करने में कामयाब रहे. मैंने भी उसे मौके के तौर पर देखा था और मैं एक ही ओवर में 20 रन स्कोर करना चाहता था.''
न्यूजीलैंड ने की जोरदार वापसी
स्टोक्स ने जीत का श्रेय वैगनर को दिया. इंग्लिश टीम के कप्तान ने कहा, ''वैगनर और साउदी एक प्लान के साथ आए. वो हमारे लिए बुरा साबित हुआ. यहां पर हारकर निराशा हो रही है. हमारा पिछला सीजन शानदार रहा. कुछ महीनों बाद हम एशेज खेलने जा रहे हैं. हमें देखना होगा कि हम क्या कर सकते हैं.''
बता दें कि इस मुकाबले में चार दिन तक इंग्लैंड का पलड़ा भारी था. इंग्लैंड ने पहली पारी में 435 रन बनाए थे. जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 209 रन ही बना पाया. न्यूजीलैंड को फॉलोऑन खेलना पड़ा. यहीं से न्यूजीलैंड की वापसी हुई और उसने दूसरी पारी में 483 रन बनाए और इंग्लैंड को 258 रन का टारगेट दिया. इंग्लैंड आखिरी पारी में 256 रन ही बना पाया और उसने मैच को एक रन से गंवा दिया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)