Ben Stokes on Twitter:  पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1 दिसंबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने जा रही है. इस सीरीज के लिए इंग्लिश टीम पाकिस्तान पहुंच गई है. सीरीज के पहले इंग्लैंड के कप्तान ने अपने एक कदम से सबका दिल जीत लिया है. दरअसल, उन्होंने इस साल पाकिस्तान में आए बाढ़ से ग्रसित लोगों की मदद के लिए अपनी मैच फीस दान करने का फैसला किया है.   


मैच फीस दान करेंगे बेन स्टोक्स
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 1 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को जो भी मैच फीस दी जाएगी वह उसे पाकिस्तान में आए बाढ़ से ग्रसित लोगों की मदद के लिए दान करेंगे. स्टोक्स ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है. बेन स्टोक्स के इस फैसले ने सबसे दिल जीत लिया है.



स्टोक्स ने जीता सबका दिल
मैच फीस दान करने की जानकारी देते हुए स्टोक्स ने ट्विटर पर लिखा कि ‘मैं अपने टेस्ट सीरीज की मैच फीस को दान पाकिस्तान में आए बाढ़ पीड़ितों के लिए दान करता हूं’. बेन स्टोक्स ने इसके अलावा एक नोट भी शेयर किया है. उन्होंने अपने नोट में लिखा कि ‘ टेस्ट सीरीज के लिए 17 साल बाद पाकिस्तान आना बहुत रोमांचकारी है. यहा होना बहुत अच्छा है. इस साल के शुरूआत में पाकिस्तान में आई बाढ़ देखकर दुख हुआ इसका देश के लोगों पर काफी प्रभाव पड़ा. खेल ने मुझे मेरे जीवन में बहुत कुछ दिया है. मुझे लगता है क्रिकेट से हटकर कुछ वापस देना सही है. मैं इस टेस्ट सीरीज में मिलने वाली मैच फीस को पाकिस्तान में आए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए दान करूंगा’.


पाकिस्तान-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज शेड्यूल


पहला टेस्ट (रावलपिंडी) – 1 से 5 दिसंबर


दूसरा टेस्ट (मुल्तान) – 9 से 13 दिसंबर


तीसरा टेस्ट (कराची) – 17 से 21 दिसंबर  


यह भी पढ़ें:


VHT 2022: जानिए- कौन हैं शिवा सिंह जिनके नाम एक ओवर में सबसे ज्यादा रन देने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ