IND Vs ENG: रांची में 23 फरवरी से शुरू होने जा रहे चौथे टेस्ट से पहले पिच ने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के होश उड़ा दिए हैं. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का कहना है कि वो समझ ही नहीं पा रहे हैं रांची की पिच किस तरह का बर्ताव करेगी. बेन स्टोक्स ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया कि रांची के जैसी पिच उन्होंने पहले कभी नहीं देखी. हालांकि इंग्लैंड ने मैच से एक दिन पहले ही प्लेइंग 11 का एलान कर दिया है. इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं.


बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बेन स्टोक्स ने कहा, ''रांची के पहले जैसी पिच तो कभी नहीं देखी है. हम इस पिच को समझ नहीं पा रहे हैं. दूर से लगता है कि इस पिच में काफी घास मौजूद है. जब आप इस पिच को पास जाकर देखते हैं तो फिर आपको इसमें दरारें नज़र आती हैं. यह पिच बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए मुश्किल वाली साबित हो सकती है.''


भारत के पास है सीरीज में बढ़त


बता दें कि इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में सबसे बड़ी समस्या मिडिल ऑर्डर के दो बल्लेबाजों जो रूट और जॉनी बेयरस्टो का रन नहीं बना पाना रही है. हालांकि बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद भी इंग्लैंड ने रूट और बेयरस्टो को बैक किया है. एक बड़ा बदलाव करते हुए इंग्लैंड ने रेहान को बाहर कर दिया है. चौथे टेस्ट के लिए शोएब की टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा मार्क वुड की जगह पर ओली रॉबिंसन को पहली बार इस सीरीज में खेलने का मौका मिलेगा.


इस सीरीज में इंग्लैंड ने भारत को हराकर जोरदार आगाज किया था. लेकिन भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली. तीसरे टेस्ट में तो इंग्लैंड की टीम 557 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. भारत ने राजकोट में रिकॉर्ड 434 रन से जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे है.