कोरोना वायरस के कहर से इस वक्त पूरी दुनिया जूझ रही है. बाकी दुनिया की तुलना में यूरोप के देशों में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों को जान गंवानी पड़ी है. ऐसे मुश्किल वक्त में लोगों की मदद के लिए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने हाफ मैराथान में हिस्सा लिया. स्टोक्स ने ब्रिटेन नेशनल हेल्थ सर्विस के लिए फंड जुटाया है.


स्टोक्स ने अपने घर के पास उत्तरी-पूर्व इंग्लैंड में यह दौड़ एक घंटे 39 मिनट में पूरी की. इस रेस से एकत्रित हुए पैसे को एनएचएस की चैरिटी और नेशनल चिल्ड्रन क्रिकेट चैरिटी में देने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में उन्होंनेफैंस से अपील की है कि वह तीन एमेच्योर क्रिकेटरों द्वारा फंड जुटाने के लिए बनाए गए पेज में दान दें. यह तीनों अपने घर के गार्डन में फुल मैराथन दौड़ते हैं.



स्टोक्स ने कहा, "यह काफी मुश्किल है. अगर आप योगदान दे सकते हैं तो कीजिए. यह सभी एक महान कार्य के लिए हो रहा है." इससे पहले, चांस टू साइन लॉरा कोर्डिग्ले के मुख्य कार्यकारी ने कहा था, "स्टोक्स के लिए उनकी मेहनत देखना और उनका साथ देना काफी शानदार है. मुझे उम्मीद है कि वह अपने नाम से बड़ी रकम जुटाएंगे, लेकिन उनका फंड जुटाने के लिए पेज के साथ आना अच्छी बात है."


बता दें कि इंग्लैंड टीम के एक और खिलाड़ी जोस बटलर ने इससे पहले नीलामी के लिए जरिए फंड जुटाया था. इंग्लैंड में कोरोना वायरस की वजह से 30 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है जो कि अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है.


कोरोना वायरस के कहर की वजह से इंग्लैंड में जुलाई तक क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी गई है. कोरोना वायरस की वजह से इंग्लैंड का टेस्ट चैंपियनशिप में सफर बुरी तरह से प्रभावित हुआ है.


विराट कोहली ने तस्वीर पोस्ट कर पुजारा को करना चाहा ट्रोल, बीच में आ गए केविन पीटरसन