इंडिन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच को कचरा करार दिया है. उन्होंने यहां की खराब होती पिच पर चिंता जतायी और कहा कि कम स्कोर वाले मैच आईपीएल 2021 का मजा किरकिरा कर सकते हैं. 


गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले बेन स्टोक्स पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण स्वदेश लौट गये हैं. उनका मानना है कि रोमांचक मुकाबले के लिये 160 से 170 रन का स्कोर होना जरूरी है. 


बेन स्टोक्स ने ट्वीट कर कहा, "उम्मीद है कि जैसे-जैसे ये टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा विकेट (पिच) आइपीएल 2021 के सीजन को खराब नहीं करेगा. किसी भी विकेट पर न्यूनतन स्कोर 160 से 170 के बीच बनना चाहिए. ये 130 से 140 के बीच बन रहा है जो कि कचरा विकेटों की वजह से है."