भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में चल रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार शतक जमाया. कप्तान रूट ने अपनी टीम के लिए कप्तानी पारी खेलते हुए 172 गेंदों पर 14 चौके की मदद से शानदार 109 रन की शतकीय पारी खेली. जो रूट के इस शानदार शतक पर इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स ने प्रतिक्रिया दी है. इंग्लैंड टीम के कप्तान की तारीफ करते स्टोक्स ने कहा रूट हर परिस्थिति में टीम के साथ डटे रहते हैं.


जो रूट ने जमकर की तारीफ


बेन स्टोक्स ने यह प्रतिक्रिया ट्वीट के जरिए दी है. ट्वीटर पर बेन स्टोक्स ने कहा रूट ने शानादार बल्लेबाजी की, रूट हर परिस्थिति में टीम के साथ डटे रहते हैं. स्टोक्स के अलावा ट्वीटर पर कई लोग रूट के इस शतक की तारीफ कर रहे हैं. कई क्रिकेट फैंस ने रूट की बल्लेबाजी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रूट ने अपनी बल्लेबाजी से उन्हें अपना मुरीद बना लिया है.


क्रीज पर टिके रहे जो रूट


दरअसल नाटिंघम टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान कप्तान रूट ने शानादार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी खेली थी. उन्होंने तेजी से रन बनाते हुए भारत गेंदबाजों को काफी परेशान किया और इंग्लैंड के स्कोर को 303 रनों तक पहुंचाया. एक छोर से जहां इंग्लैंड का एक भी बल्लेबाज टिक नहीं पा रहा था वहीं दूसरे छोर से कप्तान रूट टिक कर तेजी से रन बटोर रहें थे.


बेन स्टोक्स हैं फिलहाल ब्रेक पर


वहीं रूट की बल्लेबाजी की तारीफ करने वाले इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स अपने मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर फिलहाल क्रिकेट से ब्रेक पर है. बेन भारत के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड के टीम का हिस्सा थे पर सीरीज के ठीक पहले उन्होंने अपना नाम वापस लेने की घोषणा कर दी थी.


यह भी पढ़ें:


IND Vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने गेंदबाजी में नहीं किया था खास बदलाव, इस बात पर रखा भरोसा