Expensive Players Failed In IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक अधिकतर महंगे खिलाड़ी फ्लॉप होते ही दिखाई दिए हैं. जिन खिलाड़ियों को फ्रेंचाइज़ी ने करोड़ों की कीमत देकर टीम में शामिल किया था, वो अब तक टीम और फैंस की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. इस लिस्ट में 16.25 करोड़ वाले बेन स्टोक्स से लेकर 13.25 करोड़ वाले हैरी ब्रूक तक शामिल हैं. आइए जानते हैं कि अब तक इन खिलाड़ियों का टूर्नामेंट में कैसा प्रदर्शन रहा है.
बेन स्टोक्स
इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 के लिए 16.25 करोड़ की भारी कीमत देकर टीम का हिस्सा बनाया था. हालांकि वो अब अपने प्राइज़ टैग को जस्टिफाई नहीं कर पाए हैं. अब तक खेले गए दोनों मैचों में स्टोक्स ने बल्लेबाज़ी करते हुए कम्रश: 7 और 8 रन ही बनाए हैं. वहीं स्टोक्स ने दूसरे मैच में गेंदबाज़ी कराते हुए एक ओवर में 18 रन खर्च किए थे और उन्हें कोई सफलता भी हाथ नहीं लगी थी.
कैमरून ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 के लिए 17.50 करोड़ की भारी कीमत देकर टीम में शामिल किया था. लेकिन पहले ही मैच में ग्रीन ने अपने प्राइज़ को जस्टिफाई करने वाला प्रदर्शन नहीं किया. बेंगलुरु के खिलाफ खेले गए पहले मैच मे ग्रीन ने बल्लेबाज़ी करते हुए 4 गेंदों में महज़ 5 रन बनाए थे और गेंदबाज़ी में 2 ओवर में 30 रन खर्च किए थे, जिसमें उन्हें एक सफलता मिली थी.
हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक को सनराजर्स हैदराबाद ने दिसंबर, 2022 में हुए मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ रूपए में खरीदा था, लेकिन अब तक खेले गए दोनों मैचों में हैदराबाद का ये खिलाड़ी फ्लॉप ही दिखाई दिया है. आईपीएल 2023 के दोनों ही मैचों में ब्रूक ने अब तक क्रमश: 13 और 3 रन ही बनाए हैं.
राइली रूसो
दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ राइली रूसो अब तक आईपीएल 2023 में फेल दिखाई दिए हैं. राइली रूसो को 2022 के मिनी ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 4.60 करोड़ रुपए में खरीदा था. रूसो अब तक खेले गए दोनों मैचों में अपने इस प्राइज़ टैग को जस्टिफाई नहीं कर पाए हैं. लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में रूसो ने में 30 रन बनाए थे, जबकि गुजरात के खिलाफ खेले गए मैच में वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे.
ये भी पढ़ें...
RR vs DC: सैमसन से लेकर वॉर्नर तक, इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें