ENG vs AUS: 'यह मैं तो बिल्कुल भी नहीं...', अपनी फोटो को लेकर बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर साधा निशाना
Ashes 2023: लॉर्ड्स टेस्ट मैच में जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में यह विवाद देखने को मिल रहा है, जिसमें अब दोनों देशों के मीडिया भी आमने-सामने आ गए हैं.
![ENG vs AUS: 'यह मैं तो बिल्कुल भी नहीं...', अपनी फोटो को लेकर बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर साधा निशाना Ben Stokes has hit back at an Australian newspaper which pictured him as a Crybabies Ashes 2023 England vs Australia Lord's Test ENG vs AUS: 'यह मैं तो बिल्कुल भी नहीं...', अपनी फोटो को लेकर बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/04/0ef165f8cd1c2535fc94c2c01f3752871688432416720786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ben Stokes Has Hit Back At An Australian Newspaper: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के बाद से जॉनी बेयरस्टो के विवादित आउट को लेकर बहस अलग स्तर पर पहुंच गई है. इंग्लिश मीडिया संस्थानों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई टीम को निशाने पर लिए जाने के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने भी इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पर निशाना साधा है. इसको लेकर स्टोक्स ने सोशल मीडिया पर अपने तरीके से जवाब भी देने की कोशिश की है.
ऑस्ट्रेलिया के अखबार द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन ने अपने पेपर के पहले पन्ने पर बेन स्टोक्स की फोटो एक रोते हुए बच्चे के तौर पर छापी है, जिनके मुंह पर एक दूध के बोतल की निप्पल लगी हुई है. स्टोक्स ने इसी फोटो पर टिप्पणी करते हुए लिए ट्वीट कर लिखा कि यह बिल्कुल भी मैं नहीं हो सकता. मैंने कब से नई गेंद से गेंदबाजी करना शुरू किया.
That’s definitely not me, since when did I bowl with the new ball https://t.co/24wI5GzohD
— Ben Stokes (@benstokes38) July 3, 2023
इस फोटो के पीछे की वजह बेन स्टोक्स का मैच के बाद जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर उसकी आलोचना करना था. स्टोक्स ने अपने बयान में कहा था कि यदि वह उस समय फील्डिंग टीम के कप्तान होते तो अपील को वापस ले लेते.
जॉनी अपनी क्रीज में थे और फिर बाहर निकले
बेन स्टोक्स ने मैच के बाद प्रेस वार्ता के दौरान बेयरस्टो के आउट को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि यह कब से तय हो गया कि अंपायर्स ओवर पूरा होने की घोषणा करेंगे. क्या मैदानी अंपायर्स ने मूवमेंट किया था, क्या वह कुछ तय करने वाला ओवर था? मुझे नहीं पता. जॉनी अपनी क्रीज में थे और फिर बाहर निकले. मैं तथ्य पर लड़ना नहीं चाहता क्योंकि वह आउट दिया गया.
अपने बयान में स्टोक्स ने आगे कहा कि अगर बाजी दूसरी तरफ होती तो मैं अंपायर्स पर अधित दबाव बनाता और पूछता कि उन्होंने ओवर खत्म होने की घोषणा की या नहीं. मैं खेल भावना के बारे में गंभीरता से सोचता और साथ ही सोचता कि क्या मैं ऐसा करना चाहता हूं? क्या मैं इस तरह मैच जीतना चाहता? मेरा जवाब नहीं होता.
यह भी पढ़ें...
IND vs WI: Ishan Kishan ने शुभमन-सिराज के साथ शेयर की फोटो, सूर्यकुमार यादव ने कर दिया ट्रोल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)