इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से गेंदबाजों के लिये खतरा बन जाते हैं और इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने उम्मीद जताई है कि उनके शीर्ष हरफनमौला का यह फॉर्म इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिये भी जारी रहेगा.


गौरतलब है कि स्टोक्स को पहले दो वनडे में बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा गया और उन्होंने दूसरे वनडे में 10 छक्कों के साथ 99 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की.


इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान जोस बटलर ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले कहा,‘उसे गेंदबाजी करना खतरनाक है और उम्मीद है कि तीसरे वनडे के बाद वह आईपीएल में भी इस लय को कायम रखेगा. हम सभी को पता है कि वह क्या कर सकता है. पिछले कुछ साल में उसकी बल्लेबाजी में लगातार सुधार आया है और हमने सभी फॉर्मेट में ऐसा देखा है.’


बटलर ने आगे कहा,‘तीसरे नंबर पर उसकी बल्लेबाजी देखकर अच्छा लगा. वह खेल से पूरी तरह से जुड़ा रहता है और यही वजह है कि उस क्रम पर इतना शानदार प्रदर्शन किया.’


इंग्लैंड के इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने आगे कहा,‘हमसे बार बार पूछा जाता है कि मैं किस क्रम पर बल्लेबाजी करूंगा या जॉनी बेयरस्टो को कहां उतरना चाहिये. हमारे पास सीमित ओवरों के क्रिकेट में इतने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं कि जो ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलना चाहते हैं. चयनकर्ताओं के सामने यह अच्छी दुविधा है.’


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG 3rd ODI: हार की हैट्रिक से बचना चाहेगी टीम इंडिया, हैरान करने वाले हैं ये आंकड़े