ENG vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेन स्टोक्स को मिलेगी इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में जगह? सामने आया बड़ा अपडेट
World Cup 2023: इंग्लैंड ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 हार मिली है, जबकि महज 1 मुकाबले जीत पाई है. फिलहाल, इंग्लैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है.
Ben Stokes: अफगानिस्तान के खिलाफ डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा. इससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया. अब तक इंग्लैंड ने 3 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2 हार मिली है, जबकि महज 1 मुकाबले जीत पाई है. फिलहाल, इंग्लैंड टीम प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर काबिज है. बहरहाल, अब इंग्लैंड के सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी. इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 21 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने होगी.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेन स्टोक्स की वापसी तय
लेकिन क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेन स्टोक्स इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे? बहरहाल, इस पर बड़ी अपडेट सामने आ रही है. दरअसल, बेन स्टोक्स पूरी तरह फिट हो चुके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेन स्टोक्स का खेलना तकरीबन तय माना जा रहा है. बेन स्टोक्स की प्लेइंग इलेवन में वापसी डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के लिए अहम मानी जा रही है, क्योंकि बेन स्टोक्स बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में अहम योगदान दे सकते हैं.
Ben Stokes is set to play the World Cup match against South Africa. [The Cricketer] pic.twitter.com/lQrwENhLfZ
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2023
अब तक ऐसा रहा है वर्ल्ड कप में इंग्लैंड का सफर
इंग्लैंड ने अपने वर्ल्ड कप अभियान का आगाज न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से किया था. इस मुकाबले में जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड टीम को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बाद इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों के बड़े अंतर से हराया. लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ उलटफेर का शिकार होना पड़ा. अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हराया. वहीं, अब इंग्लैंड अपने आगामी मैचों में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, भारत, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगा.
ये भी पढ़ें-
MS Dhoni: बिग बॉस विनर MC Stan से मिले धोनी, तो फैंस बोले- 'कैप्टन कूल की लाइफ का एकमात्र गलत फैसला'