आईपीएल में किंग्स एलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दौरान पंजाब के कप्तान आर अश्विन ने जोस बटलर को ‘मांकड़’ रन आउट कर दिया, जिसके बाद अश्विन के व्यवहार को लेकर काफी आलोचना हो रही है. इसके अलावा कुछ फैंस ऐसे भी हैं, जो अश्विन के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं. इन सब के बीच अब इस विवाद में राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी कूद गए हैं.


बेन स्टोक्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “उम्मीद है, मैं वर्ल्ड कप फाइनल खेलुंगा और अगर विराट कोहली बल्लेबाज़ी कर रहे होंगे और मैं गेंदबाज़ी, तो मैं कभी नहीं कभी भी नहीं....जो लोग मुझे इसमें शामिल कर रहे हैं, सिर्फ उनके मुगालते को दूर करने के लिए लिखा है..”


 


दरअसल अश्विन और बटलर के रन आउट विवाद में कुछ लोग बेन स्टोक्स से सवाल कर रहे थे. इसलिए उन्होंने ट्वीट करके कहा कि अगर विराट बल्लेबाज़ी कर रहे होंगे और वो गेंदबाज़ी तो वो ऐसा कभी भी नहीं करेंगे. हालांकि बेन से ये सवाल किसने किया इसको लेकर उन्होंने कुछ नहीं कहा और न ही किसी यूज़र के सवाल के रिप्लाई में उन्होंने ये बात लिखी.


बेन स्टोक्स ने अपने इस ट्वीट में उदाहरण पेश करने के लिए टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम लिया है. जिसके बाद उनके इस ट्वीट को तंज़ के तौर पर भी देखा जा रहा है.



(तस्वीर: आईपीएल)

क्या हुआ था?
दरअसल मैच के 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर जब अश्विन रनअप के लिए आए तो उनके गेंद फेंकने से पहले ही जोस बटलर रन लेने के लिए अपना क्रिज छोड़ चुके थे. उसी वक्त अश्विन ने बटलर को बाहर देखकर नॉन स्ट्राइक के स्टंप्स उड़ा दिए. इस तरह बटलर को पवेलियन वापस जाना पड़ा.