इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने बेहद ही खास मुकाम हासिल किया है. बेन स्टोक्स टेस्ट मैचों में सबसे तेजी से 150 विकेट और 4000 रन बनाने दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. एजेस बाउल में स्टोक्स ने चार विकेट लेकर विंडीज को पहली पारी में 318 रनों पर ढेर कर दिया.


स्टोक्स का तीसरा विकेट अल्जारी जोसेफ का था और यही उनका 150वां टेस्ट विकेट भी रहा. वह टेस्ट क्रिकेट में 150 विकेट और 4000 रन बनाने की दोहरी उपलब्धि रखने वाले छठे क्रिकेटर बन गए हैं. उनसे पहले इस सूची में वेस्टइंडीज के गैरी सोबर्स, इंग्लैंड के इयान बाथम, भारत के कपिल देव, दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी के नाम शामिल हैं.


स्टोक्स ऐसा सबसे तेजी से करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे तेज यह मुकाम सोबर्स ने हासिल किया था. सोबर्स ने 63 टेस्ट मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी जबकि स्टोक्स ने यह 64 टेस्ट मैचों में किया है.


स्टोक्स संभाल रहे हैं टीम की कमान


वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम अपने रेगुलर कप्तान जोए रूट के बिना ही मैदान पर उतरी है. इस मैच में बेन स्टोक्स ही टीम की कमान संभाल रहे हैं. यह पहला मौका है जब बेन स्टोक्स किसी मैच में टीम की कप्तानी कर रहे हैं.


कप्तान मिलने के बाद स्टोक्स पहले मैच में बल्ले और गेंद से महत्वपूर्ण योगदान दिया है. पहली पारी में स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में भी स्टोक्स 46 रन का महत्वपूर्ण योगदान देने में कामयाब रहे.


बात पहले टेस्ट की करें तो चौथे दिन के खेल का अंत होने तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 284 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के पास कुल 170 रन की बढ़त है. आखिरी दिन मैच किसी भी टीम की झोली में जा सकता है.


BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जताई उम्मीद, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम को मिलेगी क्वॉरंटीन में थोड़ी छूट