AUS vs ENG: बेन स्टोक्स ने हवा में उड़ते हुए बाउंड्री पर शानदार तरीके से बचाया छक्का, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 में अपनी फील्डिंग का कमाल दिखाया. उन्होंने बाउंड्री में हवा में उड़ते हुए रोका छक्का.
![AUS vs ENG: बेन स्टोक्स ने हवा में उड़ते हुए बाउंड्री पर शानदार तरीके से बचाया छक्का, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान Ben Stokes makes superhuman effort to save a six against Australia watch Video AUS vs ENG: बेन स्टोक्स ने हवा में उड़ते हुए बाउंड्री पर शानदार तरीके से बचाया छक्का, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/40691e2594af53ab32c55459d1313b1d1665581300327581_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ben Stokes Viral Video: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में शानदार फील्डिंग का नमूना पेश किया है. स्टोक्स ने पूरी तरह हवा में उड़ते हुए गेंद को बाउंड्री लाइन के पार जाने से रोका और अपनी टीम के लिए बहुमूल्य रन बचाए. स्टोक्स द्वारा किए गए इस अद्भुत करतब का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के समय 12वें ओवर में मिचेल मार्श ने सैम कर्रन की गेंद पर एक बेहतरीन शॉट लगाया था जो पहली नजर में बाउंड्री लाइन के पार जाता दिख रहा था. हालांकि, स्टोक्स ने शानदार तरीके से गेंद को जज किया और पूरी तरह से हवा में उड़ते हुए उसे पकड़कर सही समय पर मैदान के अंदर फेंक दिया. इस तरीके से स्टोक्स भले ही कैच नहीं पकड़ पाए, लेकिन उन्होंने अपनी टीम के लिए बहुमूल्य रन बचाए.
BEN STOKES = OUTRAGEOUS!#AUSvENGpic.twitter.com/6F4pTuemoR
— The Cricketer (@TheCricketerMag) October 12, 2022
दूसरे टी20 मुकाबले में इंग्लैंड ने आठ रन से जीत दर्ज करते हुए तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे. इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने 49 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने सबसे अधिक तीन विकेट चटकाए थे. स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 22 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे.
मार्श (45) और टिम डेविड (40) ने भरपूर प्रयास किए, लेकिन अपनी टीम को जिता नहीं सके. सैम कर्रन ने इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक तीन विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें:
AUS vs ENG: काम नहीं आई टिम डेविड की तूफानी पारी, इंग्लैंड ने दूसरा टी20 जीतकर सीरीज पर किया कब्जा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)