T20 वर्ल्ड कप के लिए धीरे-धीरे सभी टीमें अपने खिलाड़ियों का ऐलान कर रही हैं. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान आज कर दिया जाएगा. वहीं इंग्लैंड की टीम का ऐलान कल किया जाएगा. इंग्लैंड टीम के चयन के पहले एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. जो इंग्लैंड टीम को और उनके क्रिकेट प्रशंसकों को झटका दे सकती है. दरअसल इंग्लैंड के शानदार आलराउंडर बेन स्टोक्स टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. वह मानसिक स्वास्थ्य के कारणं इस टूर्नामेंट से भी दूर रह सकते हैं.
कोच सिल्वरवुड ने दिया बड़ा बयान
बेन स्टोक्स के बारे में बात करते हुए इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने कहा कि उन्होंने बेन स्टोक्स के वापसी के बारे में कोई बात नहीं की है. इसका मतलब यह हो सकता है कि स्टोक्स को टी20 वर्ल्ड कप के इंग्लैंड के शुरूआती टीम से बाहर रखा जा सकता है.
कोच सिल्वरवुड ने कहा कि अभी तक मैने उनसे बात नहीं की है. मैं उन्हें ज्यादा से ज्यादा समय देना चाहता हूं. हम इस पर आपस में जल्द ही बात करेंगे. हम स्टोक्स पर किसी भी तरह का कोई दवाब नहीं डालना चाहते हैं न ही किसी तरह की कोई जल्दबाजी दिखाना चाहते हैं. वह हमशे जिस भी तरह का सहयोग चाहेंगे वह उन्हे हम देंगे.
मानसिक स्वास्थ्य के कारण क्रिकेट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने वाले स्टोक्स भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज से भी अपना नाम वापस ले लिया था. उनके नाम वापसी का असर इंग्लैंड टीम पर साफ देखने को मिल रहा है औऱ अबतक हुए 4 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम भारत से 2-1 से पीछे चल रही है.
टेस्ट सीरीज के अलावा यूएई में होने वाली 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में भी स्टोक्स खेलते नहीं दिखेंगे. वह आईपीएल में राज्स्थान रॉयल्स की ओऱ से खेलते हैं.
अब देखना होगा कि स्टोक्स टी20 वर्ल्ड कप में अपने टीम के लिए वापसी करते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें