IND Vs ENG: भारत को पहले टेस्ट में मात देने के बाद बेन स्टोक्स की कप्तानी चर्चा का विषय बन गई है. इस दौरे से पहले तक भारतीय सरजमीं पर इंग्लैंड की जीत सपना ही नज़र आती थी. लेकिन बेन स्टोक्स की कप्तानी ने इंग्लैंड टीम के तेवर को बदल दिया है. इतना ही नहीं बेन स्टोक्स इंग्लैंड के सबसे कामयाब कप्तान बनने की राह पर आगे बढ़ रहे हैं. कप्तानी के मामले में बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड के दिग्गज कैप्टन माइक अर्थटन को पछाड़ दिया है.


माइक ने इंग्लैंड की कमान संभालते हुए 54 में से 13 मैचों में जीत दर्ज की थी. लेकिन बेन स्टोक्स ने 19वें टेस्ट में कप्तानी करते हुए ही माइक को पीछे छोड़ दिया. बेन स्टोक्स 19 में से 14 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुके हैं. अब बेन स्टोक्स की नज़र नासिर हुसैन को पछाड़ने पर है. नासिर हुसैन ने 45 मैचों में इंग्लैंड की कमान संभालते हुए 17 जीत दर्ज की. बेन स्टोक्स के मौजूदा रिकॉर्ड को देखकर ऐसा लगता है कि जल्द ही वो हुसैन को पीछे छोड़ देंगे.


एशिया में कर रहे हैं कमाल


बेन स्टोक्स की सबसे बड़ी खासियत ये है कि एशिया में उन्होंने इंग्लैंड की टीम के खेलने का तरीका बदल दिया है. जो रूट के स्थान पर जब बेन स्टोक्स को टीम का कप्तान बनाया गया तो इंग्लैंड की हालत बेहद खस्ता थी. इंग्लैंड की टीम 18 में से महज एक मुकाबले में जीत दर्ज कर पाई थी. इंग्लैंड टीम का कोई भविष्य नज़र नहीं आ रहा था. लेकिन स्टोक्स ने मैकुलम के साथ मिलकर बैजबॉल को इजाद किया. इस तरीके ने इंग्लैंड की टीम को फिर से वर्ल्ड क्रिकेट में मजबूती के साथ खड़ा कर दिया है.


बेन स्टोक्स की कप्तानी में एशिया में इंग्लैंड ने 4 टेस्ट मैच खेले हैं. पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीनों टेस्ट में बेन स्टोक्स की टीम 3-0 से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. अब भारत में भी स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पहले ही मैच में जीत हासिल कर ली है. इसका मतलब है कि स्टोक्स अभी तक एशिया में चार में से चार टेस्ट जीतने में कामयाब रहे हैं. अगर स्टोक्स की कप्तानी का जलवा कायम रहता है तो फिर वह भारत में 12 साल के लंबे अंतराल के बाद इंग्लैंड को सीरीज में जीत दिला सकते हैं.