IND Vs ENG: भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को मिस कर रहे हैं. बेन स्टोक्स का कहना है कि विराट कोहली का नहीं खेलना इस सीरीज के लिए बड़ा सेटबैक है. स्टोक्स हालांकि विराट कोहली को जल्द ही मैदान में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं. इससे पहले निजी कारणों का हवाला देकर विराट कोहली ने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से नाम वापस ले लिया था.


बेन स्टोक्स ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. बेन स्टोक्स ने कहा, ''विराट कोहली इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं. आप हमेशा बेस्ट प्लेयर्स के खिलाफ खेलना चाहते हैं. विराट कोहली उनमें से एक हैं. हम विराट कोहली को जल्द से जल्द मैदान में वापसी करते हुए देखना चाहते हैं. हर कोई विराट कोहली को मैदान में खेलते हुए देखना चाहता है. मैं उम्मीद करता हूं कि विराट कोहली दोबारा मैदान पर वापसी करते हुए नज़र आएंगे.''


सीरीज में देखने को मिली है कड़ी टक्कर


बता दें कि सीरीज की शुरू होने ठीक पहले विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देकर शुरुआती दो टेस्ट मैचों से नाम वापस ले लिया था. सीरीज के आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए विराट कोहली की वापसी की उम्मीद थी. लेकिन विराट कोहली ने पूरी सीरीज से ही नाम वापस ले लिया. विराट कोहली की अपील को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से भी उनके नहीं खेलने की वजह को बयां नहीं किया गया है.


वहीं बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम भारत को कड़ी टक्कर देते हुए नज़र आ रही है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली थी. हालांकि भारत ने दूसरे टेस्ट में जोरदार वापसी की और सीरीज को 1-1 से बराबरी पर ला खड़ा किया. लेकिन राजकोट में टेस्ट कैरियर का 100वां मुकाबला खेलने जा रहे स्टोक्स जीत हासिल कर मैच को यादगार जरूर बनाना चाहेंगे.