Ben Stokes Records England vs New Zealand: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच लीड्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में कप्तान बेन स्टोक्स ने एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया. उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट की बराबरी कर ली है. स्टोक्स टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में गिलक्रिस्ट के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में एक छक्का लगाकर यह रिकॉर्ड बनाया. वे फॉर्म में चल रहे हैं और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि पहली पारी में वे 18 रन ही बना सके.
लीड्स टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 329 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 360 रन बनाए. इस दौरान स्टोक्स ने 13 गेंदों का सामना करते हुए दो छक्कों और एक चौके की मदद से 18 रन बनाए. स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट का बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे सबसे ज्यादा छक्के मारने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस मामले में ब्रैडन मैक्कलम पहले स्थान पर हैं.
स्टोक्स ने अब तक खेले 82 टेस्ट मैचों की 151 पारियों में 100 छक्के जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 5255 रन बनाए हैं. जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी गिलक्रिस्ट ने 96 मैचों की 137 पारियों में 100 छक्के जड़े हैं. उन्होंने 5570 रन बनाए हैं. इस मामले में मैक्कलम पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 101 मैचों में 107 छक्के जड़े हैं. यह टेस्ट क्रिकेट का छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. स्टोक्स अब इस रिकॉर्ड को तोड़ने से कुछ ही कदम दूर हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिक्स -
- ब्रैंडन मैक्कलम - 101 टेस्ट, 107 छक्के
- एडम गिलक्रिस्ट - 96 टेस्ट, 100 छक्के
- बेन स्टोक्स- 82 टेस्ट, 100 छक्के
यह भी पढ़ें : IND vs IRE: आयरलैंड के कप्तान बलबिरनी ने की टीम इंडिया की तारीफ, बताया क्यों बेस्ट है भारतीय खेमा