मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले मैच के बाद इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) हालांकि अपने आखिरी मुकाबले में गेंद और बल्ले से कोई कमाल नहीं दिखा पाए. इतना ही नहीं इंग्लैंड की टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में 62 रन से हार का सामना करना पड़ा.
बेन स्टोक्स ने सोमवार को ही एलान कर दिया था कि वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जाने वाले पहले वनडे के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लेंगे. अपनी आखिरी मुकाबले में बेन स्टोक्स गेंदबाजी करते हुए बेहद महंगे साबित हुए और उन्होंने 5 ओवर में 44 रन खर्च कर दिए. बेन स्टोक्स को कोई विकेट भी नहीं मिला. बेन स्टोक्स का बल्ला भी इस मैच में नहीं चला और वह सिर्फ 5 रन ही बना पाए.
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज के शुरुआती वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 333 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका की ओर से वेन ने 133 और मार्कराम ने 77 रन की पारी खेली.
रूट को नहीं मिला किसी बल्लेबाज का साथ
इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत बेहद शानदार रही. ओपनर बेयरस्टो और जेसन रॉय ने पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े. लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. जो रूट ने हालांकि 86 रन की बेहतरीन पारी खेलकर इंग्लैंड को मैच में बनाए रखने की कोशिश की.
लेकिन रूट को इंग्लैंड के किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. इंग्लैंड की टीम 334 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 46.5 ओवर में 271 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और उसने सीरीज का पहला मैच 62 रन से गंवा दिया.