Ben Stokes की हालत में ज्यादाा सुधार नहीं, एशेज सीरीज से बनाकर रखेंगे दूरी
बेन स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य की वजह से क्रिकेट से दूरी बना रखी है. बेन स्टोक्स आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप से भी पीछे हट चुके हैं. उनकी वापसी शायद अगले साल होगी.
इस साल के अंत में एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम तगड़ झटका लग सकता है. टीम के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एशेज सीरीज से दूरी बनाकर रख सकते हैं. बेन स्टोक्स ने जुलाई 2021 में मानसिक स्वास्थ्य का हवाला देकर ब्रेक पर जाने का फैसला किया था. अगले साल बेन स्टोक्स की क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो सकती है.
इंडिया के खिलाफ सीरीज की शुरुआत से पहले बेन स्टोक्स ने क्रिकेट से दूरी बना ली थी. बेन स्टोक्स ने आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से और टी20 वर्ल्ड कप से भी खुद को दूर रखा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बेन स्टोक्स अभी तक अपनी परेशानी से उबर नहीं पाए हैं.
ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ के मुताबिक अगले साल बेन स्टोक्स की क्रिकेट के मैदान पर वापसी हो सकती है. इंग्लैंड अगले साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के दौरान ही बेन स्टोक्स की टीम में वापसी की संभावना है. टेलीग्राफ ने अपनी रिपोर्ट में बेन स्टोक्स की हालत में सुधार होने का दावा भी किया है.
बायो बबल ने बढ़ाई मुश्किल
दरअसल, पिछला एक साल बेन स्टोक्स के लिए बेहद मुश्किल रहा है. बेन स्टोक्स के पिता का निधन पिछले साल कैंसर की वजह हो गया. इसके साथ ही कोरोना वायरस के चलते खिलाड़ियों पर बेहद सख्त प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं. क्वारंटीन के नियमों की वजह से भी बेन स्टोक्स का मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हुआ.
कोविड-19 प्रोटोकॉल के चलते इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया के बीच विवाद भी चल रहा है. सख्त नियमों को देखते हुए इंग्लैंड के कई खिलाड़ी एशेज खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया नहीं जाना चाहते हैं. इंग्लैंड हालांकि अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए अपनी टीम का एलान करेगा.
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद हर मैच को फाइनल की तरह लेगी, Rashid Khan ने किया यह दावा