Ben Stokes ODI Retirement England: इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस फॉर्मेट में कई बार यादगार प्रदर्शन किया है. स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया. उन्होंने एक मुकाबले में नाबाद शतक जड़ा था. इसके साथ-साथ स्टोक्स ने इस मैच में एक भी लिया था. स्टोक्स बैटिंग के साथ-साथ अच्छी बॉलिंग में भी माहिर हैं. 


आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 का 10वां मुकाबला बर्मिंघम में खेला गया. इसमें ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 277 रन बनाए. इस दौरान स्टोक्स ने आरोन फिंच का विकेट लिया था. फिंच 64 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हुए थे. जबकि इसके बाद स्टोक्स ने बैटिंग में भी कमाल दिखाया और अपनी टीम को डकवर्थ लुईस नियम से 40 रनों से जीत दिलाई थी. 


ऑस्ट्रेलिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआती खराब रही. टीम के ओपनर खिलाड़ी एलेक्स हेल्स बिना खाता खोले आउट हो गए. जबकि जेसन रॉय 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद जो रूट भी 15 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन कप्तान इयान मोर्गन और स्टोक्स के बीच मजबूत साझेदारी हुई. मोर्गन 87 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जबकि स्टोक्स अंत तक टिके रहे. उन्होंने 109 गेंदों में नाबाद 102 रन बनाए. स्टोक्स की इस पारी में 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 


यह भी पढ़ें : Ben Stokes Retirement: इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स ने वनडे फॉर्मेट से संन्यास का किया ऐलान


Rohit Sharma की कप्तानी में भारत ने दोहराया 8 साल पुराना रिकॉर्ड, इंग्लैंड में सिर्फ 3 बार हुआ यह कमाल